कार के डैश बोर्ड में मिले 2 लाख रुपए: रामगढ़ उपचुनाव को लेकर आबकारी विभाग की टीम ने की कार्रवाई
रामगढ़ विधानसभा उप-चुनाव के चलते क्षेत्र में आचार संहिता लागू है। इसको लेकर रामगढ़ विधानसभा के दिल्ली मुंबई हाईवे स्थित शीतल कट पर आबकारी विभाग की चेक पोस्ट बनाई गई है। जहां आज सुबह 9 बजे दिल्ली से अलवर की तरफ जा रही कार को चेक किया तो उसके डैश बोर्ड से 2 लाख की नगदी बरामद की गई।
आबकारी विभाग के सुमनपाल सिंह ने बताया कि शीतल चेक पोस्ट पर आज सुबह 9 बजे दिल्ली की तरफ से एक कार को रोक और चेक किया तो डैश बोर्ड से 2 लाख रुपए मिले। इसके बाद मैंने अपने उच्च अधिकारी को सूचना दी। इसके बाद तुरंत SST टीम टीम के पास जाकर उनसे आगे की कार्रवाई करवाई। SST टीम (12) के आते ही मैने उन्हें 2 लाख रुपए सुपुर्द कर दिए।
SST 12 के इंचार्ज धर्मपाल मीणा ने बताया कि कार सवार फरीदाबाद निवासी राजेश है जो अलवर के लिए जा रहा था। इस गाड़ी से 2 लाख रुपए जब्त किए गए है। यह राशि बडौदामेव थाने ले जाकर सौंपी गई और चालक राजेश कुमार को 2 लाख रुपए की रसीद को दे दी गई।