जिला स्तरीय टास्क फोर्स बैठक में ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ योजना पर हुई व्यापक चर्चा

May 21, 2025 - 18:12
 0
जिला स्तरीय टास्क फोर्स बैठक में ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ योजना पर हुई व्यापक चर्चा

भरतपुर, (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय)   बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के क्रियान्वयन के लिए जिला स्तर पर गठित टास्क फोर्स एवं जिला स्तरीय महिला समाधान समिति की बैठक बुधवार को जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं प्रतिनिधि उपस्थित रहे। 
बैठक के दौरान बालिकाओं की शिक्षा, सुरक्षा और जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। उन्होंने शिक्षा एवं पुलिस विभाग के समन्वय से बालिका स्कूलों में आगामी सत्र में आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि कोई भी बालिका शिक्षा से वंचित नहीं रहे, इसके लिए ड्रॉप आउट बालिकाओं का चिन्हित करने के लिए टीम भेज कर सर्वे किया जाये। साथ ही शिक्षा सेतु योजना में बालिकाओं के नामांकन दाखिल करने के निर्देश दिए। उन्होंने बिटिया गौरव डैशबोर्ड, पोक्सो अधिनियम 2012 के अंतर्गत दर्ज प्रकरणो, भ्रूण लिंग परीक्षण प्रभावी योगदान हेतु कार्यवाही सहित अन्य बिंदुओं पर फीडबैक लिया। 
उन्होंने कहा कि शिक्षा एवं महिला अधिकारिता विभाग बालिकाओं के उत्कृष्ट विकास के लिए खेलकूद, शिक्षा, स्वास्थ्य, जागरूकता, कैरियर विभिन्न गतिविधियों का वार्षिक कैलेंडर बनाये जायें। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारी को बालिकाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिले के बालिका विद्यालयों में ट्रैफिक नियमों, सरकार के द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी, नवीन कानून व्यवस्था, बुकलेट तैयार करने, आत्मरक्षा कैंप, नुक्कड नाटक एवं स्वास्थ्य संबंधी कार्यशालायें आयोजित करने के लिए कार्य योजना बनाने की निर्देश दिए। उन्होंने जिले में कक्षा 9 से 12 के बालिका विद्यालयों में मेधावी बालिकाओं के क्लब बनाने के निर्देश दिए, साथ ही शिक्षा और खेलकूद में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं को सम्मानित भी किया जाए। उन्होंने कहा कि बेटी के जन्मोत्सव पर प्रसूताओं के माध्यम से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। इसके लिए जिले में बालिका उद्यान या कन्या वाटिका नाम से पार्क विकसित करने की कार्य योजना बनाने की निर्देश दिए। 
उन्होंने योजना के प्रचार-प्रसार को बढ़ावा देने के लिए ग्राम पंचायत भवन एवं विद्यालयों के बाहर बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना संबंधी नारों का लेखन करने एवं वॉल पेंटिंग करने के निर्देश दिए। इस दौरान महिला थानों में संचालित महिला सुरक्षा एवं सलाह केंद्र और वन स्टॉप सेंटर में दर्ज प्रकरणों की समीक्षा की। इस अवसर पर उप निदेशक महिला अधिकारिता राजेश कुमार, एएसपी रामगोपाल, एसीईओ विनय मित्र सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................