पुरानी रंजिश को लेकर दो एक ही परिवार के दो पक्ष आमने-सामने, लाठी भांटा जंग मे 16 घायल

Nov 6, 2024 - 20:12
 0
पुरानी रंजिश को लेकर दो एक ही परिवार के दो पक्ष आमने-सामने, लाठी भांटा जंग मे 16 घायल

बयाना (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) कोतवाली थाना क्षेत्र के गांव नगला भांड (सालाबाद) में बुधवार सुबह करीब 11.30 बजे पुरानी रंजिश को लेकर दो एक ही परिवार के दो पक्ष आमने-सामने हो गए। झगड़े में लाठी डंडे चलने के साथ ही जमकर पथराव हुआ। झगड़े में दोनों पक्षों के 16 लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को बयाना सीएचसी में भर्ती कराया गया है। जहां से 10 घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

सूचना पर बयाना से एडिशनल एसपी हरिराम कुमावत, डिप्टी एसपी कृष्ण राज, कोतवाली एसएचओ बाबूलाल गुर्जर जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को समझाइश कर विवाद शांत कराया। घटना से गांव में तनाव फैल गया। एहतियात के तौर पर गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है। दोनों पक्षों की ओर से पुलिस में मामले दर्ज कराए जा रहे हैं।

एडिशनल एसपी हरिराम कुमावत ने बताया कि गांव नगला भांड में गिरधारी गुर्जर और समय सिंह गुर्जर पक्षों के बीच झगड़ा हुआ है। प्राथमिक जानकारी के अनुसार जमीनी विवाद को लेकर झगड़ा हुआ है। झगड़े में गिरधारी पक्ष ने बीच बचाव करने आए ग्रामीणों पर भी लाठियां चलाईं हैं। बताया जा रहा है कि गिरधारी पक्ष की एक युवती की कुछ माह पहले संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी।

गिरधारी पक्ष को शक था कि युवती की मौत समय सिंह पक्ष के लड़के धर्मवीर की वजह से हुई है। घटना के बाद से ही धर्मवीर अपनी बहन के ससुराल में रह रहा था। दिवाली मनाने गांव आया हुआ था। युवती की मौत की शक की वजह से गिरधारी पक्ष धर्मवीर को सबक सिखाना चाहता था, इसी वजह से झगड़े की घटना को अंजाम दिया। झगड़े में लालहंस कंसाना, धर्मवीर गुर्जर,भागसिंह, सत्येंद्र, समय सिंह, गिरधारी, राजाराम, समंदर, सत्यराम, हरपति देवी, विश्रामवती, राधा, हरेंद्र, इंदल, रामेश्वर, ओमजीत घायल हुए हैं।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है