पुलिस की कार्यवाही में 27 लाख रुपए का पकड़ा अवैध गांजा
कोटपुतली बहरोड़
कोटपुतली बहरोड़ जिले की नीमराना पुलिस की कार्यवाही में दिल्ली जयपुर नैशनल हाइवे 48 पर मोहलडीया गांव के पास डिटीडिसी कोरियर से नब्बे किलो गांजा किया जब्त जिसकी कीमत लगभग सत्ताईस लाख रुपए बताई जा रही है ।
नीमराना थानाधिकारी महेंद्र यादव ने बताया कि उत्तर प्रदेश की हापुड़ पुलिस ने कल गढ़ मुक्तेश्वर में करीब एक किवंटल गांजा पकड़ा था जिसमे हापुड़ पुलिस ने तीन लोगो को गिरफ्तार किया था उनसे मिली जानकारी पर पता चला कि इनकी सप्लाई मेरठ जानी थी मगर मेरठ में आरोपियों ने अपना मोबाइल बंद कर लिया उनको पता चल गया की कही हमारा माल पकड़ा गया सूत्रों से पता चला कि ये माल जो मेरठ जाना था वो कोरियर से राजस्थान में नीमराना भेज दिया हापुड़ पुलिस थाने से टीम के साथ पहुंचे एएसआई रविकांत गिरी ने नीमराना पुलिस को सूचना दी व नीमराना थानाधिकारी महेंद्र यादव ने उच्च अधिकारियों से घटना की जानकारी दी ओर मय जाब्ते के साथ साथ डिटीडिसी कोरियर के ऑफिस पर जांच पहुंच कर जांच की तो पता चला कि लोहे के टीन के डिब्बों में काजू के नाम से पैकिंग की हुई थी डिब्बों में ऊपर काजू,उसके नीचे कंकरीट व उसके नीचे पैक किया हुआ गांजा रखा हुआ था गांजा भेजने वाले के मोबाईल उड़ीसा के है व प्राप्त करने वाले के नंबर भी उड़ीसा के है यानी भेजने वाला व प्राप्त करने वाला दोनो एक ही आदमी के नंबर हैं पकड़ा गया अवैध गांजा बहरोड़ में बीकानेर मिष्ठान भंडार जाना था। जिस पर एड्रेस लिखा हुआ है मगर किसी व्यक्ति का नाम नहीं लिखा है ये जांच का विषय है । पकड़े गए गांजे को भेजने वाला कोन था व प्राप्त करने वाला व्यक्ति कोन है ?
- अनिल गुप्ता