खड़े ट्रक से टकराई कार: एयरबैग खुलने से कार में सवार चार लोग बालबाल बचे

बहरोड़ (मयंक जोशीला) बहरोड़ में दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 48 पर कांकर छाजा गांव के पास कार खड़े ट्रक से टकरा गई। एयरबैग खुलने से कार में सवार चार लोग बच गए।
ड्राइवर नहरूम खान ने बताया कि वो अपने तीन साथियों के साथ जयपुर में शादी समारोह में शामिल होकर वापस लौट रहे थे तभी कांकर छाजा के पास एक वाहन को ओवरटेक करते समय उनकी कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई। टक्कर में कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया वही खान ने बताया कि रात के समय ट्रक बिना किसी चेतावनी संकेत के सड़क किनारे खड़ा था। उन्होंने ब्रेक लगाने की कोशिश की, लेकिन कार ट्रक से टकरा गई। घटना के बाद हाईवे पर कुछ देर के लिए ट्रैफिक धीमा हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत मदद की और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रैफिक सामान्य कराया और क्षतिग्रस्त कार को हटवाया।






