कोऑपरेटिव बैंक में चोरी की घटना के आरोपियों की निशानदेही से 3 लाख 50 हजार रुपये बरामद
भुसावर थाना इलाके में स्थित कोऑपरेटिव बैंक में चोरी की घटना को अंजाम देने के मामले में 16 दिसंबर को गिरफ्तार किए गए तीन आरोपियों की निशानदेही से पुलिस ने 3 लाख 50 हजार रुपये नकद, 2 मोबाइल जब्त किए हैं। गौरतलब है कि 6 दिसंबर को कोऑपरेटिव बैंक के मैनेजर वीरी सिंह ने एक रिपोर्ट देते हुए बताया की 6 दिसंबर को सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर जब बैंक खोलने के लिए कर्मचारी बैंक पहुंचे तो, चोरी की घटना का पता लगा। बैंक की खिड़की टूटी हुई थी। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस की मौजूदगी में बैंक को खोला गया। जिसके बाद पता लगा चोर बैंक की तिजोरी कटर से काटकर 8,14,200 रुपये चोरी कर ले गए।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए 16 दिसंबर को अमित शर्मा निवासी सफीदों जिला हरियाणा, मक्खन सिंह निवासी करनाल जिला हरियाणा, बतन महाजन निवासी सफीदो जिला हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से पूछताछ के बाद उनकी निशानदेही पर आरोपी मक्खन के घर करनाल से 2 लाख 22 हजार रुपये कैश और चोरी किये हुए रुपये से ख़रीदा 60 हजार का आई फोन बरामद किया गया। सफीदो स्थित आरोपी अमित के घर से घटना के उपयोग में लिया गया ग्राइंडर, चोरी की मोबाइल से ख़रीदा गया 43 हजार का मोबाइल और उसके खाते में चोरी हुए 90 हजार रुपये मिले। जिसके बाद खाते को फ्रीज करवाया गया। तीसरे आरोपी बतन के सफीदो स्थित मकान से 32 हजार रुपये नकद जब्त किए गए। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। जिससे बाकी की राशि की बरामदगी की जा सके।
- कौशलेन्द्र दत्तात्रेय