कृषि भूमि पर बन रही अवैध कॉलोनियां,मूलभूत सुविधाएं बिजली,पानी,सड़क व नाली से महरूम
भीलवाड़ा : राजकुमार गोयल
भीलवाडा।उपनगर पुर में कृषि भूमि पर बन रही अवैध कॉलोनियों की वजह से आये दिन होते है झगड़े। जानकारी अनुसार उपनगर पुर में नगर निगम क्षेत्र में तत्कालीन नगर परिषद क्षेत्र में कृषि भूमि पर कई अवैध कॉलोनियां बनाई जा चुकी है । अवैध कॉलोनियों में मकान भी बना दिये गए लेकिन मकान मालिकों जो मूलभूत सुविधाएं बिजली,पानी,सड़क व नाली की मिलनी चाहिए वे मूलभूत सुविधाएं नही मिल पा रही है।
जबकि भूखण्ड खरीदते समय सभी सुविधाएं देने का वादा कॉलोनाइजर द्वारा किया जाता है। कॉलोनियों में सड़क व नालियां नही होने से पानी रास्ते पर बह रहा है जिससे रास्ते मे कीचड़ हो जाने से वाहन चालक की गाड़ी से आने जाने वालों को कीचड़ के छींटे लग जाते है और आये दिन लड़ाई झगड़े का माहौल रहता है। नालियां नही होने से मकान मालिक द्वारा पानी को खाली भूखंड में छोड़ दिया जाता है तो भूखंड मालिक द्वारा लड़ाई झगड़ा किया जाता है।
लोगो के नही चाहते हुए भी मजबूरी में पानी की निकासी के कारण झगड़े का माहौल बनता है। कॉलोनी में आये दिन झगड़े के माहौल से भाईचारे में में कमी आ रही है। कॉलोनी में खाली भूखंड में पानी छोड़ दिया जाता है और कई दिनों तक पानी भरे रहने से पानी मे मछर पनपते है,बीमारियां फैलती है । कॉलोनी वासियो द्वारा इसकी जानकारी प्रशासन व जनप्रतितिनिधियो को कई बार दी गई लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नही हुआ।