अनदेखी: सीवरेज लाइन के अभाव में नहीं हो रहा उपयोग, तीन साल से कबाड़ के ढेर में खड़ी है लाखों रुपए की बहु उपयोगी मशीन
खैरथल (हीरालाल भूरानी ) करीब तीन वर्ष पूर्व स्वायत शासन विभाग ने राज्य के सभी शहरी निकायों में सीवरेज लाइन की साफ-सफाई में आने वाली समस्या को ध्यान में रखते हुए सेक्शन मशीन उपलब्ध करवाई थी। इसके लिए विभाग की ओर से लाखों रुपए खर्च किए गए थे। ताकि शहरी क्षेत्र में सीवरेज लाइनों की साफ सफाई के दौरान श्रमिकों को गहरे चेम्बरों में नहीं जाना पड़े। परन्तु मशीन उपयोग के अभाव में बेकार हो रही है।
नगर परिषद में अनुपयोगी खडी मशीन से बड़े नाले व बड़े रेम्प के नीचे से आसानी से सफाई हो सकती है लेकिन इस मशीन को चलाने के लिए चालक भी परिषद में उपलब्ध नहीं बताया जा रहा है।भले ही स्वायत शासन विभाग ने खैरथल नगरपरिषद को भी अन्य शहरी निकायों के साथ में लाखों रुपए की सेक्शन मशीन सीवरेज लाइन की साफ सफाई के लिए उपलब्ध करवा दी हो लेकिन शहर में अभी तक सीवरेज लाइन का जाल तक नहीं बिछ पाया है। इसके कारण पिछले करीब तीन साल से सेक्शन मशीन को परिषद अधिकारियों ने परिषद के पीछे लगे कबाड़ के ढेर पर खड़ी कर रखी है।जहां पर लाखों रुपए की लागत से बनी मशीन व गाड़ी धूल फांक रही है।
इस संबंध में नगर परिषद खैरथल के सहायक अभियंता भूपेन्द्र कुमार ने बताया कि इस मशीन का उपयोग शहरी क्षेत्र में सीवरेज लाइनों की साफ-सफाई के लिए किया जाता है। मशीन क्यों खड़ी की हुई है इस को लेकर शाखा प्रभारी से जानकारी प्राप्त करेंगे।