श्याम मित्र मंडल ने की फिर मानवता की मिशाल पेश
लक्ष्मणगढ़ (अलवर/कमलेश जैन ) नगर पालिका क्षेत्र के मौजपुर में मंगलवार को फिर एक गाय को श्री श्याम मित्र मंडल के सदस्यों की टीम एवं नगर पालिका के कर्मचारियों द्वारा झाड़ो में फसी घायल गोवंश को निकाल कर गोवंश का प्राथमिक उपचार किया गया। पिछले दिनों में भी श्याम मित्र मंडल के सदस्यों ने घायल गोवंश का प्राथमिक उपचार कर अलवर गौशाला को सोपा गया था। गोवंश के पुनीत कार्य में नानक चंद खटीक विश्वास शर्मा पंकज कटारा टिंकू नवनीत पियूष सोनी मोहित जैन छोटू सोमू राजेश तुलसी कमलेश आदि लोग मौजूद रहे।
श्याम मित्र मंडल के सदस्यों का कहना है कि मौजपुर में चारागाह की काफी जमीन पड़ी है। जबकि नगर पालिका क्षेत्र में एक भी गौशाला स्थित नहीं है। बेसहारा गोवंश आए दिन खेतों में खड़ी फसल में नुकसान कर रहे है। गोवंश जगह-जगह घायल अवस्था में मिल रहे हैं। किसानों को भारी नुकसान हो रहा है। बेसहारा गोवंश दुर्घटना से ग्रस्त हो रही है। स्थानीय प्रशासन एवं स्थानीय नेताओं से चारागाह भूमि पर एक गौशाला की मांग स्थानीय लोग एवं टीम के सदस्य कर चुके हैं। लेकिन स्थानीय प्रशासन व अधिकारी नेता इस और कोई ध्यान नहीं दे रहे है । टीम द्वारा चारागाह भूमि पर एक गौशाला बनवाने की मांग की है।