किसान सम्मेलन में क्रेडिट कार्ड का वितरण एवं 386 गोपालकों को ऋण स्वीकृत

Dec 13, 2024 - 18:41
 0
किसान सम्मेलन में क्रेडिट कार्ड का वितरण एवं 386 गोपालकों को ऋण स्वीकृत

भरतपुर, 13 दिसम्बर। राज्य सरकार की वर्षगांठ के उपलक्ष्य में राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन का वर्चुअली प्रसारण शुक्रवार को नगर विकास न्यास ऑडिटोरिम में किया जाकर जिले के किसानों को विभिन्न योजनाओं में लाभान्वित किया गया। 
    समारोह के मुख्य अतिथि विद्युत प्रसारण निगम के प्रबन्ध निदेशक नथमल डिंडेल ने किसान सम्मेलन में जिलेभर से आये किसानों एवं पशुपालकों को सम्बोधित करते हुए विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चैक सौपें। उन्होंने दी सैन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक की ओर से जघीना निवासी श्रीमती श्यामवती एवं कुम्हेर निवासी किसान उमेश चन्द को गौपालक क्रेडिट कार्ड स्वीकृत कर सौंपे। समारोह में 386 गौपालकों को 2.16 करोड़ का ऋण भी स्वीकृत किया गया। समारोह को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सभी वर्गों के कल्याण के लिए कार्य कर ही है। किसानों की आमदनी दूगनी करने के लिए कृषि के क्षेत्र में नई तकनीकी अपनाने एवं उन्नत बीज व उर्वरकों के लिए प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसान एवं पशुपालकों के लिए केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा ऋण सुविधाऐं प्रदान की जा रही हें ताकि वे इनका लाभ लेकर उन्नत खेती एवं पशुपालन के लिए प्रेति हो सकें। 
प्रबन्ध निदेशक ने कहा कि राज्य के किसानों को प्रतिमाह 2 हजार यूनिट बिजली निशुल्क प्रदान की जा रही है, साथ ही सौर उर्जा अपनाने के लिए अनुदान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आगामी 2 वर्षों में किसानों को दिन के समय सिचाईं के लिए बिजली उपलब्ध कराने के लिए कार्य कर ही है जिससे किसानों को सर्दी के मौसम में रात्रि में फसलों में सिचाईं करने से मुक्ति मिलेगी। 
जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव ने किसानों एवं पशुपालकों के सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि किसान उन्नत एवं आधुनिक तकनीकी अपनाकर आमदनी बढ़ा सकते हैं। किसानों को योजनाओं को लाभ लेने के लिए जागरूक होने के साथ खेती में भी नवाचार अपनाकर प्रेरणादायी कार्य करने होंगे। उन्होंने पशुपालकों को क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ लेकर दुग्ध डेयरी अपनाकर आमदनी बढाने का आव्हान किया। 
किसान सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए एडवोकेट मनोज भारद्वाज ने कहा कि किसानों के हित सरकार द्वारा अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिये हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री ने किसान सम्मान निधि की राशि को 2000 रूपये बढ़ाकर मान बढाया है। उन्होंने कहा कि 2047 तक भारत के विकसित राष्ट्र की परिकल्पना को साकार करने में किसानों की महत्वपूर्ण भूमिका है। देश के समग्र विकास का रास्ता किसानों के खेतों से होकर ही जाता है। गिरधारी तिवारी ने किसानों के लिए सरकार की योजनाओं को अभूतपूर्व बताते हुए कहा कि किसान संगठित होकर सरकार की योजनाओं का लाभ लें जिससे क्षेत्र में खुशहाली आ सके। गिरधारी गुप्ता ने भी किसानों को सम्बोधित करते हुए आधुनिक खेती अपनाने का आव्हान किया। 
यूआईटी ऑडिटोरियम में अजमेर में आयोजित राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन के वर्चुअल समारोह में मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के सम्बोधन का लाइव प्रसारण सुना। मुख्यमंत्री ने प्रदेशभर के किसानों को सम्मान निधि की बढी हुई राशि एवं गोपालकों को ऋण स्वीकृति की डीबीटी के माध्यम से सीधा खातों में ट्रांसफर किया।
इस अवसर पर अतिरिक्त कलक्टर प्रशासन घनश्याम शर्मा, शहर राहुल सैनी, संयुक्त निदेशक कृषि आरसी महावर, सहायक रजिस्ट्रार सहकारिता सचिन चतुर्वेदी, उपनिदेशक उद्यान जनक सिंह, दी सैन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के विकास कुमार जैन सहित बडी संख्या में जिले के किसान एवं पशुपालकों ने भाग लिया।

  • कोशलेन्द्र दत्तात्रेय 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................