राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को सेलाव में मुख्यमंत्रीआयुष्मान आरोग्य कैंप का आयोजन
तखतगढ़ (बरकत खां)
आज दिनांक 20.12.2024 को मुख्यमंत्रीआयुष्मान आरोग्य कैंप का आयोजन राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को सेलाव में किया गया जिसमें 722 मरीज का इलाज किया गया तथा 30 वर्ष से अधिक मरीजों की एनसीडी कार्यक्रम के तहत बीपी और शुगर की जांच की गई आवश्यक मरीजों की सीबीसी व अन्य जांच की गई साथ ही गर्भवती महिलाओं को मां वाउचर व आवश्यक दवाइयां वितरित किए गइ इस कार्यक्रम में आयुर्वेदिक, होम्योपैथी, नाक कान गला ,दंत ,आंख ,हड्डीरोग के मरीजों की भी चिकित्सा अधिकारियों द्वारा जांच की गई इस कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री जोराराम ,डॉ ताराचंद गौड़ ,बिंजा राम मीणा प्रभारी डॉ बनवारी लाल चोपड़ा ,डॉक्टर इरफान खान, व्यापार मंडल अध्यक्ष बलवंत भाई परिहार, मोहनलाल माली, भरत गेहलोत, हितेश सोनी, अर्जुन पंडित, दिनेश सोनी , कान्ति लाल चौधरी,करण भाई चौधरी, नर्सिंग अधिकारी गजेंद्र भाटी, निर्मला शाजी,सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी कुयाराम देवासी, Deo दिनेश कुमार,रितेश कुमार, नेत्र सहायक , लैब तकनीशियन करण सिंह anm अंजू ,सुनीता,स्नेहलता, विमला व रमेश ,गणपत इत्यादि मौजूद थे।