राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान
रामगढ़ (राधेश्याम गेरा) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा मनाए जा रहे शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में रामगढ़ में कार्यकर्ताओं द्वारा स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जो कि रामगढ़ कस्बे के गोविंदगढ़ मोड़ के समीप अग्रवाल वाटिका में रक्तदान शिविर का आयोजित किया गया है। जिसमें आरएसएस के कार्यकर्ताओ ने बढ़ चढ़कर भाग लेते हुए रक्तदान में भाग लिया। शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में एक सौ रक्तदाताओं द्वारा रक्तदान करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया।
रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारियों द्वारा प्रशस्ति पत्र और हैल्मेट देकर सम्मानित किया जा रहा है। इस दौरान टोडली आश्रम के संत ब्रह्म मुनि,रमन गुलाटी, रघुवीर सौंपनी,पूरण चौधरी, औमप्रकाश शर्मा,भगवान सैनी,गोविंद सैनी सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।