खनिज विभाग के अधिकारीओ ने चुपी साधी खनन माफियाओ के खिलाफ रिर्पोट दर्ज, जॉच में हरियाणा के पहाड का पत्थर राजस्थान मे गिरा हुआ पाया गया एस.डी.एम के नेतृत्व मे खनिज, परिवहन, पर्यावरण टीम जॉच को पहुची नांगल
नागल क्रशर जॉन से सटे हरियाणा के पहाड की चटटान गिरने की खबर के बाद शनिवार को पहाडी प्रशासन के नेतृत्व में खनिज ,प्रदूषण विभाग की टीम ने मौके पर पहुचकर निरीक्षण किया है। जॉच में पुराना खसरा नम्बर 162 नया 211 में वेध लीज 338/07के समीप पहाड़ की हरियाणा चटटान का खनन पत्थर राजस्थान में गिरा होना पाया गया।राजस्थान के खनिज विभाग की ओर पांच खनन माफियाओ के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया गया है।वही खनन माफिया भूमिगत रहकर प्रशासन की कार्रवाही एंव गिरे हुए पत्थर पर नजर बनाए हुए है
पहाड़ी(डीग) नागल क्रशर जॉन से सटे हरियाणा के पहाड की चटटान गिरने की खबर के बाद शनिवार को पहाडी प्रशासन के नेतृत्व में खनिज ,प्रदूषण विभाग की टीम ने मौके पर पहुचकर निरीक्षण किया है। जॉच में पुराना खसरा नम्बर 162 नया 211 में वेध लीज 338/07के समीप पहाड़ की हरियाणा चटटान का खनन पत्थर राजस्थान में गिरा होना पाया गया।राजस्थान के खनिज विभाग की ओर पांच खनन माफियाओ के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया गया है।वही खनन माफिया भूमिगत रहकर प्रशासन की कार्रवाही एंव गिरे हुए पत्थर पर नजर बनाऐ हुए है। पहाड़ी के एसडीएम दिनेश कुमार शर्मा, तहसीलदार मोहित कुमार अग्रवाल, खनिज विभाग के रजनीश मीणा,कार्यदेशक रधुवीरसिह,आरपीसीबी विभाग के बालचरण सिंह,हल्का पटवारी नासिर खॉ,होम गार्ड आदि के साथ मौके पर पहुचे। जिसमें गिरा हुआ पहाड हरियाणा का हिस्सा पाया गया। जो अरावली पर्वत मे आता है।जिसका पत्थर वर्ष २०२३ की तरह राजस्थान सीमा आ गिरा है जिसकी स्पष्ट स्थिति जानने के लिए खनिज विभाग के अधिकारीओं से सम्पर्क करने की कोशिश की गई लेकिन किसी ने फोन रिसीव नही किए है। बेलगाम हुआ खनन माफिया भाजपा सरकार के राज में खनन माफिया वेखोफ होता दिखाई दे रहा हेै। खनन माफिया का नाम खनिज विभाग की रिर्पोट में बार-बार दर्ज होने के बाद उसकी वेध लीजो को निरस्त नही किया जा रहा है। ना ही माफिया सरकार की पैनल्टी समय पर जमा करता है।जिसके कारण उसके हौसले बुंलद है। दूसरा राजनेताओ, खनिज के ठेकेदारो के आर्शीवाद के कारण वह बेलगाम हो गया है। पहाड़ी मे दर्ज रिर्पोट में ये किए नामजद खनिज विभाग भरतपुर के कार्यदेशक रधुवीरसिह ने दर्ज रिर्पोट मेंहरियाणा के रबा निवासी सुभाष पुत्र रहीमा,मुस्तफा पुत्र झबरू, निवासी बीमां, शरीफ पुत्र हन्नी निवासी नांगल, सुब्बा पुत्र कुन्दन निवासी चांदनका व नागल निवासी दलशेर पुत्र जूहरू को नामजद करते हुए बताया हेै की जॉच में मौके पर२०मीटर लम्बाई १२मीटर चोडाई गुणा ४.५गहराई में अवेध खनन होना पाया गया जिसमें मात्र २७०० टन पत्थर खनन/निर्गमण करना दिखाया गया है।रिर्पोट में वेध लीज धारक ३३८/०७ के पटटाधारी द्वारा खनन किया जाना संभावित होना पाया गया है।खनन के करोबार से जुडे लोगो का कहना है की खनन की यह मात्रा बहुत कम है। जिससे खनन माफिया का बचाव दिखाई देता है। जबकि विडियो मे जिस तरह से पहाड का एक हिस्सा गिरा है उस मे हजारो टन पत्थर गिरा होगा। हरियाणा में पूर्व मे मुकदमा दर्ज,अब नोटिस देने की तैयारी गोैरतलव है हरियाणा का प्रशासन अराबली पर्वत मे हुए अवेध खनन को लेकर कुछ खनन माफियाओ को नोटिस देने की तैयारी मे जुटा हुआ है। पूर्व में राजस्थान के अवेध खनन माफिया के खिलाफ हरियाणा के अरावली पर्वत में अवेध खनन करने के दो मामले दर्ज हुए थे। जिसमे मुकदमा नम्बर 0042/23में साहबुददीन पुत्र जोहरूदीन,जहुल,आरीफ पुत्र सहाबुदीन,आसमोहम्मद पुत्र मामला,समयदीन पुत्र मंगल,बसीद पुत्र चाहत उर्फ पिटटू,दलशेर,समशेर पुत्र जोहरू खॉ,जोहरू खा व सरपंच आसु को नामजद किया गया है। मुकदमा नम्बर 399/23 में सहाबुददीन पूर्व सरपंच,जाहुल, आरिफ, आसु सरपंच, ताहिर, आसमोहम्मद व अन्य 8-10 को नामजद किया जा चुका है।
वर्जन-- एस.डी.एम दिनेश कुमार शर्मा का कहना है की जिला कलेक्टर के आदेशानुसार एरिया मजिस्टेट के अधिकार से जाना हुआ है।खनिज, परिवहन, पर्यावरण आदि विभागो को ग्रेप फोर के नियमो के पालना मे अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए गए है। खनिज विभाग ने जॉच कर कार्रवाही की है। मोके पर कोई क्रशर खान चलती नही मिली है।इस लिए पॉलूसन विभाग ने कोई कार्रवाही नही की है।खनिज विभाग के अनुसार हरियाणा के पहाड के गिरने पर पत्थर राजस्थान की तरफ गिरना बताया गया। नांगल के अधिकारी जॉच करते हुए।