महाराजा सूरजमल स्मृति समारोह का 24 से होगा आयोजन: दो दिवसीय आयोजन में होंगे विभिन्न कार्यक्रम

Dec 22, 2024 - 18:06
 0
महाराजा सूरजमल स्मृति समारोह का 24 से होगा आयोजन:  दो दिवसीय आयोजन में होंगे विभिन्न कार्यक्रम

भरतपुर, 22 दिसम्बर।  महाराजा सूरजमल स्मृति समारोह का आयोजन 24 व 25 दिसम्बर को पर्यटन विभाग एवं जिला प्रशासन भरतपुर के संयुक्त तत्वाधान में होगा जिसमें विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।  उप निदेशक पर्यटन संजय जौहरी ने बताया कि 24 दिसंबर को प्रात:7 बजे केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान के प्रवेश द्वार पर देशी विदेशी पर्यटकों के मध्य साफा बांधना एवं मूंछ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसी दिवस कच्छी घोड़ी एवं अन्य लोककलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। प्रात:8 बजे बिहारीजी मंदिर के पीछे गायत्री शक्ति पीठ में पवित्र यज्ञ होगा। प्रात:11
बजे टाऊन हाल में राधा कृष्ण/महापुरुष पोशाक  एवं नृत्य ( डांस) प्रतियोगिता ( स्कूली विद्यार्थी) ,दोपहर 12 बजे से किशोरी महल में सैंड आर्ट प्रदर्शनी होगी। इसी दिवस दोपहर 12.30 बजे श्री गंगा माता जी मन्दिर में चित्रकला, मेहंदी एवं रंगोली  प्रतियोगिता का आयोजन स्कूली विद्यार्थीयों द्वारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सायं 3. बजें टाऊन हाल में महाराजा सूरजमल जी पर आधारित क्विज प्रतियोगिता होगी। सायं 4 बजे टाऊन हाल में महाराजा सूरजमल जी  का योगदान  वैचारिक संगोष्ठी होगी। उन्होंने बताया कि सायं 5.30 बजे विश्व प्रिय शास्त्री पार्क में "नीरज आर्य बैंड कबीर कैफे" की सांस्कृतिक प्रस्तुति होगी।

उप निदेशक पर्यटन ने बताया कि  25 दिसम्बर को प्रात: 9 बजे महाराजा सूरजमल चौराहा (यातायात चौराहा) से महाराजा सूरजमल स्मृति समारोह शौर्य यात्रा प्रारंभ होकर किशोरी महल,किला भरतपुर तक जाएगी जिसमें स्कूली विद्यार्थी, स्काउट्स, एन सी सी के छात्र, बैंड, बग्गी, महाराजा सूरजमल जी की प्रतिमा, मंगल कलश लिए महिलाएं एवं अनेक लोक सांस्कृतिक दल सम्मिलित होंगे।
उन्होंने बताया कि प्रात:11 बजे सूरजमल स्मारक पर पुष्पांजलि कार्यक्रम होगा। दोपहर 12 बजे से किशोरी महल पर सैंड आर्ट प्रदर्शनी, सायं 5.30 बजे श्री गंगा माता जी मन्दिर पर आरती, फूल बंगला झांकी व दीपमाला कार्यक्रम होगा। उन्होंने बताया कि सायं 5.30 बजे से विश्व प्रिय शास्त्री पार्क में बेस्ट ऑफ राजस्थान जिसने  राजस्थान के विभिन्न अंचलों एवं स्थानीय लोक कलाकार अपनी श्रेष्ठ प्रस्तुति देंगे।

  • कौशलेन्द्र दत्तात्रेय 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है