निःशुल्क न्यूरो एंड स्पाइन जांच शिविर में 165 मरीज ने लिया चिकित्सीय लाभ
खैरथल (हीरालाल भूरानी )न्यूरो एंड स्पाइन की निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन खैरथल के झूलेलाल मंदिर में किया गया। संयुक्त व्यापार महासंघ के ओमप्रकाश रोघा ने बताया कि खैरथल के झूलेलाल मंदिर परिसर में रविवार को सिन्धु सेवा समिति खैरथल एवं रोटरी क्लब ऑफ अलवर शालीमार के संयुक्त तत्वावधान में न्यूरो एंड स्पाइन की निःशुल्क जांच शिविर में 165 मरीज ने पंजीयन कराकर चिकित्सा लाभ लिया।
जिसमें न्यूरो एंड स्पाइन रोग विशेषज्ञ डॉ. राजू अग्रवाल ने अपनी मेडिकल टीम के साथ अपनी निःशुल्क जांच एवं परामर्श सेवाएं दी। इससे पूर्व मंचासिन अतिथि झूलेलाल मंदिर संरक्षक बाबा शीतलदास लालवानी, प्रेम प्रकाश आश्रम के संत हरि प्रेमप्रकाशी, पूज्य सिंधी पंचायत खैरथल मुखी मनोहरलाल रोघा,न्यूरो एंड स्पाइन रोग विशेषज्ञ डॉ. राजू अग्रवाल,रोटरी क्लब अलवर शालीमार अध्यक्ष पंकज तनेजा, सचिव कपिल गुप्ता,फाउंडेशन चेयर गजेंद्र सैनी,फाउंडेशन चेयर,सुधाकर गुप्ता ने भगवान झूलेलाल सहित सभी संत महात्माओं के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। शिविर के दौरान सभी रोगियों को निःशुल्क दवाइयां वितरित की गई। इस दौरान पूज्य सिंधी पंचायत अलवर जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश रोघा, मुखी अशोक महलवानी,मुखी वासदेव दासवानी, मुखी दिनेश रामेजा, नारायण दास बेबू बालानी, संभाग मंत्री प्रताप कटहरा, अध्यक्ष नत्थूमल रामनानी,विजय बच्चानी, दिनेश माखीजा, अर्जुनदास असरानी, श्यामलाल मंघनानी, भगवानदास दादवानी, अर्जुन दास बाबानी, तुलसीदास भूरानी, तीर्थदास रोचवानी,बाबूलाल गौरवानी, करमचंद लखवानी,योगेश केवलरमानी, रामचंद्र खतनानी, हरिराम रामानी,लेखराज प्रदनानी,नरेश मेठवानी ने व्यवस्थाओं को बनाए रखा।