मकराना विधायक गैसावत को दिल्ली की बल्लिमारान विधानसभा का पर्यवेक्षक किया नियुक्त
मकराना (मोहम्मद शहजाद)। राजस्थान के मकराना विधायक जाकिर हुसैन गैसावत को दिल्ली में नई जिम्मेदारी दी गई है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने राजस्थान के मकराना से विधायक जाकिर हुसैन गैसावत को दिल्ली विधानसभा चुनाव के अंतर्गत बल्लिमारान विधानसभा क्षेत्र का पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। कांग्रेस के महासचिव के.सी. वेणुगोपाल द्वारा जारी पत्र में इस जिम्मेदारी की जानकारी दी गई। यह नियुक्ति उनकी निष्ठा, अनुभव और पार्टी के प्रति योगदान को ध्यान में रखते हुए की गई है। इस अवसर पर विधायक जाकिर हुसैन गैसावत ने कांग्रेस नेतृत्व का आभार प्रकट करते हुए कहा कि मैं पार्टी के विश्वास और इस नई भूमिका को पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ निभाऊंगा। यह जिम्मेदारी न केवल मेरे लिए गर्व की बात है, बल्कि इसे निभाने के लिए मैं पूरी तरह से प्रतिबद्ध हूं। बल्लिमारान विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी की रणनीति को मजबूत करने और आगामी चुनावों में जीत दिलाने के लिए विधायक गैसावत के अनुभव से पार्टी को काफी उम्मीदें हैं।