शिक्षा के साथ-साथ राष्ट्र सेवा व खेल भी बेहद जरूरी - बिजारणियां
श्री मनसा कन्या पीजी महाविद्यालय में सात दिवसीय शिविर का कार्यक्रम
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव) कस्बे में स्थित श्री मनसा कन्या पीजी महाविद्यालय में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्त दिवसीय शिविर के पाँचवे दिन खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। महाविद्यालय निदेशक डॉ ज्योत्सना सिखवाल की अध्यक्षता में विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया। स्वयंसेविकाओं द्वारा एनएसएस प्रभारी व स्पोर्ट्स ऑफिसर पवन कुमार वर्मा के नेतृत्व में क्रिकेट, चम्मच दौड़, जलेबी, तीन टांग दौड़ व फनी गेम खेले गए।
महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना निर्देशनकर्ता व प्राचार्या डॉ भावना शर्मा व कार्यक्रम प्रभारी सुशील बिजारणियां द्वारा स्वयंसेविकाओ को खेलों के महत्व को बताते हुए कहा कि आज की बेटियां विभिन्न खेलों के माध्यम से राष्ट्र को गौरवान्वित कर रही हैं, साथ ही शारीरिक विकास के लिए खेल जरूरी भी है।
क्रिकेट में सावित्री बाई फुले ग्रुप, चम्मच दौड़ में अमृता देवी ग्रुप से तनीषा मीणा, जलेबी प्रतियोगिता में सावित्री बाई फुले ग्रुप से विनीता खैरवा, तीन टांग में सरोजिनी नायडू ग्रुप से शालू राठी-भूमिका शर्मा व फनी गेम में सरोजिनी नायडू ग्रुप से मनीषा सैनी विजयी रहे। सभी स्वयंसेविकाओं के लिए भोजन की व्यवस्था मेरीकॉम ग्रुप द्वारा की गई। इस अवसर पर महाविद्यालय प्रवक्ता सुरेश चौधरी, विकास सैनी, सुरेश खारड़िया, सुमन सैनी, ललिता सैनी सहित सैंकड़ो स्वयंसेविकाऐं मौजूद रहे।