महिला एवं युवती बरामद करने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने अलवर पैदल किया कूच
थानागाजी विधायक कांति मीणा का नेतृत्व में जा रहे ग्रामीण अलवर आज थानागाजी थाने का घेराव करने का दिया था अल्टीमेटम,
थानागाजी (गोपेश शर्मा) पुलिस थानागाजी अंतर्गत खेड़ा गांव के ग्रामीणों ने मुकदमा दर्ज नहीं करने एवं महिला को नारी निकेतन भेजने के मामले को लेकर आज 10:00 बजे पुलिस थाने का घेराव करने की चेतावनी दी गई थी, जिस पर ग्रामीणो ने थानागाजी पुलिस पर कार्यवाही नहीं करने का आरोप लगाया गया था, पीड़ितों आरोप लगाया कि माधवगढ़ के पास एक दशा वाहनों में सवार होकर आए ग्रामीणों के द्वारा मारपीट की गई गाड़ी के शीशे तोड़ दिए गए, एवं महिला को थानागाजी पुलिस के सहयोग से लेकर के चले गए,
मामले पर थानाधिकारी राजेश मीणा ने बताया था कि घटना अकबरपुर थाना क्षेत्र की है, थानागाजी थाने के अधीन नहीं आता है महिला को मालाखेड़ा उपखंड अधिकारी के समक्ष पेश किया गया था जहां से उसे नारी निकेतन भेज दिया गया, वही जिस महिला को नारी निकेतन भेजने का जो आरोप लगाया जा रहा है उसमें महिला ने बताया कि उसका ससुर सास जेठ पति घर से बाहर भी नहीं निकलने देते हैं आए दिन उसे पीड़ित करते हैं, इसलिए वह खेड़ा नहीं रहना चाहती है, वह रोहिताश्व के साथ ही रहेगी मामले को लेकर थानागाजी विधायक कांति मीणा के सानिध्य में सैकड़ो महिला पुरुष अलवर की ओर पैदल ही रवाना हो गए थानागाजी थाने का जो घेराव करने का निर्णय था वह निरस्त कर लिया गया। इससे पूर्व सैकड़ो महिला पुरुषों ने गुड़ा के अंदर विधायक कांति मीणा के सानिध्य में बैठक आयोजित कर अलवर जाने की रणनीति बनाई।
विधायक कांति मीणा से जब मामले के बारे में बात की गई तो उन्होंने बताया कि मैं ग्रामीणों के साथ हूं मैं कोई बयान नहीं दे सकता। ग्रामीणों के द्वारा थाने के घेराव की चेतावनी को लेकर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया था