ग्रामीण की बाइक से एक लाख 51 हजार रूपए दिनदहाडे पार

Jul 28, 2020 - 04:39
 0
ग्रामीण की बाइक से एक लाख 51 हजार रूपए दिनदहाडे पार

बयाना भरतपुर

बयाना 27 जुलाई। कस्बे के बाजारों में चकमा देकर नगदी व कीमती सामान पार करने वाला अज्ञात गिरोह फिर से सक्रिय हो जाने से यहां काफी खलबली मची है। सोमवार को भी ऐसा ही एक अज्ञात गिरोह का सदस्य एक ग्रामीण की बाइक के बैग में रखे 1 लाख 51 हजार रूपयों को सरे बाजार दिनदहाडे पार कर ले गया। पता लगने पर काफी भागदौड व पुलिस ने नाकाबंदी कर कई जगह दबिश दी किन्तु कोई सुराग नही लग सका। उपखंड के गाँव नगला ठिकरिया निवासी पीडित युवक मोहनसिंह गुर्जर ने पुलिस केातवाली में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया है कि सोमवार को वह अपने पिता के साथ कस्बे के आर्य समाज रोड स्थित एसबीआई बैंक शाखा में आया था और अपने पिता के बैंक खाते में से दो लाख रूप्ए निकाले जिनमें से 49 हजार रूप्ए बचत खाते में जमा कराए शेष 1 लाख 51 हजार रूप्ए बाइक के बैग में रखकर आर्य समाज रोड पर ही स्थित एक जूते चप्पल की दुकान पर बाइक खडी करके दुकान में जूते चप्पल खरीदने लगा थोडी देर बाद जब चला तो बैग की चैन खुली और रूप्ए गायब मिले।

इस वारदात के बाद पीडित व पुलिस की ओर से आर्य समाज रोड पर लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है। किन्तु अभी तक कोई सुराग नही लग सका है। गौरतलब रहे कुछ दिन पूर्व कस्बे में ऐसे ही एक संदिग्ध बालअपचारी व उसके दो साथियों को पुलिस ने संदिग्ध अवस्था में गिरफतार किया था। जो भरतपुर के पास के किसी बाबरिया गिरोह से संबंधित बताए। किन्तु तब इनके विरूद्ध कोई मामला किसी की ओर से भी दर्ज नही कराने पर कडी पूछताछ के बाद उन्हें हिदायद देते हुए इन्हें लेने आई इनके परिवार की महिलाओं के साथ छोड दिया था। इससे पूर्व भी कस्बे के बाजार में एक सर्राफा व्यवसायी के यहां से एक महिला ग्राहक के आभूषण व नगदी से भरे बैग को पार करने वाली एक महिला व बालअपचारी को भी नागरिकों ने पकड लिया था। जिन्हें पुलिस को देने के बजाए उन्होंने ही छोडकर भगा दिया था।

संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow