बीडीए 10 स्थानों पर स्थापित करेगा ईवी स्टेशन: पर्यटक स्थलों के भ्रमण के लिए ई साइकिल व ई-बाइक किराए पर मिलेंगी

भरतपुर, 2 जनवरी। शहर में ईको टूरिजम एवं शहर में पर्यटकों को बढावा देने हेतु भरतपुर विकास प्राधिकरण द्वारा ई-साईकलिंग एवं ई-बाईक के प्रोजेक्ट का कार्यादेश जारी किया गया।
बीडीए सचिव ऋषभ मंडल ने बताया कि इसके तहत शहर के विभिन्न मुख्य स्थानों जैसे विश्वप्रिय शास्त्री पार्क, हीरादास बस स्टैण्ड, रेल्वे स्टेशन, लोहागढ किला आदि के पास ई-साईकलिंग स्टेशन स्थापित किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि सभी साईकलिंग स्टेशनों से पर्यटक एवं शहरवासी ई-साईकल / ई-बाईक किराये पर लेकर शहर के विभिन्न ऐतिहासिक स्थानो जैसे लोहागढ किला एवं केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान का भ्रमण कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि इस कार्य के अन्तर्गत शहर में कुल 10 ईवी स्टेशन स्थापित किये जाने है। जिन पर कुल 50 ई- साईकिल एवं 40 ई-बाईक उपलब्ध करवाई जायेगी। जनवरी माह में इस कार्य का संपादन कार्य किया जाएगा।
- कौशलेन्द्र दत्तात्रेय






