खेड़ली मोड़ थाना पुलिस ने नाकाबंदी कर खाटूश्यामजी से चोरी हुई कार सहित 3 आरोपी किए गिरफ्तार
भरतपुर। सीकर के खाटूश्यामजी से चोरी हुई कार को भरतपुर जिले की खेड़ली मोड़ थाना पुलिस ने बरामद कर तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने नाकाबंदी कर आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। खेड़ली मोड थाना पुलिस ने बताया कि सीकर के खाटूश्याम जी से एक इको कार को लूटकर ले जाने की सूचना प्राप्त हुई थी, जिसपर नाकाबंदी करने के निर्देश दिए गए थे। नेशनल हाईवे संख्या 21 जयपुर-भरतपुर के खेड़ली मोड़ पर थाना पुलिस ने नाकाबंदी की। इस दौरान शुक्रवार अल सुबह एक तेज रफ्तार इको कार आती दिखाई दी, जिसे नाकाबंदी में रुकवाकर कार की जांच करने पर वो लूटी हुई कार पाई गई, जिसपर पुलिस ने गाड़ी में बैठे तीनों आरोपियों को हिरासत में लिया और कार को बरामद कर लिया। पुलिस ने बताया कि तीनों हिरासत में लिए गए आरोपी उत्तर प्रदेश निवासी राजेश सिंह, सनी सिंह यादव और मनोज है।
- कौशलेन्द्र दत्तात्रेय