राजेश्वरी कैला माता की पदयात्रा में उमड़ा जनसैलाब
24 घन्टें चल रहे सेवा पांडल , भोजन चिकित्सा की मुफ्त व्यवस्था,भक्ति सेवा का अद्भुत संगम

वैर (भरतपुर/कौशलेंद्र दत्तात्रेय) चैत्र नवरात्रि में राजेश्वरी कैला माता करौली जाने वाले पद यात्रियों की संख्या में दिन प्रतिदिन बढ़ोतरी देखी जा रही है। उत्तरप्रदेश के आगरा, फतेहपुर सीकरी , किरावली, टूंडला एवं फिरोजाबाद से बढी संख्या में श्रद्धालु बयाना होते हुए पद यात्रा कर रहे हैं।
पदयात्री माता रानी की चूंदरी एवं हाथों में झंडा लेकर डीजे साउण्ड की धुनों पर माता रानी के भजनों एवं लांगुरिया भजनों को गाते हुए एवं नाच कूद करते हुए चल रहे हैं। यात्रियों के पैरों में छाले होने के उपरांत भी सिर्फ राजेश्वरी कैला माता के दर्शनों की चाह है। बयाना के हिंण्डौन रोड पर गांव सिकंन्दरा पर लधुकाशी के नाम से विख्यात एवं श्री श्री 1008 श्री बाबा मनोहर दास जी महाराज की तपोस्थली कस्वा वैर के भक्तों की ओर से पदयात्रियों को 24 घन्टे मुफ्त नाश्ते एवं भोजन व दवाइयों की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। भोजन में पूआ, पूड़ी,तवा रोटी, हलवा, बूंदी , सब्जी,दाल और चावल एवं नाश्ते में बेसन पकौड़ी, कचौड़ी,ब्रेड पकौड़ा, जलेबी , पोहा व फल वितरित किए जा रहे हैं।सेवा पांडाल में भक्त गणों को प्राथमिक चिकित्सा की भी व्यवस्था है। पैरों में दर्द एवं छालों से परेशान भक्तगणों का उपचार किया जा रहा है।सेवा पांडाल में कार्यकर्ताओं द्वारा बड़ी विनम्रता से ठहरने एवं प्रसादी ग्रहण करने का आग्रह कर रहे हैं। श्रृद्धालु पांडाल में विश्राम के साथ साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आनंद प्राप्त कर रहे हैं। सेवा पांडाल में मनोज गुप्ता, लक्ष्मन गुप्ता, गिरीश गुप्ता, बनवारीलाल गुप्ता आदि मौजूद थे।






