भ्रतृहरि बाबा के स्थान पर आयोजित हुई मीणा समाज सुधार की मिटिंग

रैणी (अलवर/ महेश चन्द मीना) अलवर के रैणी-उपखंड क्षेत्र के गांव खोहरा चौहान मे रविवार को भर्तृहरि बाबा के स्थान पर मीणा समाज सुधार की मिटिंग जगदीश (बिज्जु) प्रसाद मीना की अध्यक्षता मे आयोजित हुई जिसमे 22 मार्च शनिवार को मीन भगवान मन्दिर भजेड़ा मे होने वाली मिटिंग के नियमो को स्वीकार कर नियम बनाये।
खोहरा चौहान गांव मे मीणा समाज सुधार महापंचायत के नियमो का पालन कराने के लिए सभी पंच पटेल व सभी गणमान्य नागरिको ने एक राय होकर सहमति जताई और सारे नियमो को फोलो करने का संकल्प लिया। इस मिटिंग मे सारे गांव के सभी पंच पटेल और अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।






