शहीद दिवस को प्रेरणा दिवस के रूप में मनाया

लक्ष्मणगढ़ (अलवर ) कमलेश जैन
कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला व छात्र पुरोधा शहीद वीर विक्रम सिंह की प्रथम पुण्यतिथि पर श्री देव नगर लक्ष्मणगढ़ मे गुर्जर समाज द्वारा मनाई गई। समाज के लोगों द्वारा छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर विनम्र श्रद्धांजलि पुष्प अर्पित कर दी गई।
सभी ने समाज के उत्थान के लिए पुरोधा के रुप में उभरे सामाजिक न्याय के प्रणेता, साहस और धैर्य के प्रतीक, एवं कर्नल किरोड़ी सिंह बैसला के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर प्रथम पुण्यतिथि 31 मार्च छात्र वीर विक्रम सिंह शहीद दिवस को "प्रेरणा दिवस" के रूप में मनाया व सादर नमन, विनम्र श्रद्धांजलि.दी।
इस अवसर पर प्रेम पटेल एडवोकेट रमेश चन्द्र गुर्जर एडवोकेट अमित सिंह एडवोकेट सतीश टैटपुर भरत सिंह पटेल अर्जुन सिंह बैंसला राधे पहलवान रमेश रमेश चंद्र आदि उपस्थित थे।






