सरकारी अस्पताल के सामने खाली पड़ी बेसकीमती सरकारी जमीन पर कब्जा: रातो रात दुकानों के लिए शुरू किए गए पक्के निर्माण कार्य

भरतपुर जिले के कस्वा रूपवास में सरकारी अस्पताल के सामने खाली पड़ी सरकार की करोड़ो की जमीन पर कब्जा कर राजमिस्त्री व मजदूरों की फ़ौज लगाकर रातो रात दुकानों के लिए शुरू किए गए पक्के निर्माण कार्य को देख रविवार सुवह लोगो की आंखे फ़टी की फटी रह गई। सूत्रों की माने तो सत्तापक्ष से जुड़े एक विधायक व नगर पालिका के एक नेताजी की शह पर रूपवास में जमीन पर दबंगो के रातों रात कब्जा करने की रविवार सुबह भनक लगते ही लोगो ने जिला प्रशासन को इसकी जानकारी दी। प्रशासन ने हरकत में आकर तहसीलदार व पुलिस को मौके पर भेज निर्माण कार्य को रुकवाया। बताया गया है कि जमीन चिकित्सा विभाग की होने के कारण प्रशासनिक अधिकारियों ने चिकित्सा बिभाग के अधिकारियों से भी जबाब तलब किया है। बीसीएमओ के अवकाश पर होने के साथ रविवार का सार्वजनिक अवकाश होने का दबंगो ने फायदा उठाते करीब 80 राजमिस्त्री व लेवर लगाकर शनिवार की रात जमीन पर लम्बी चौड़ी दीवार भी खड़ी कर दी। सूत्रों का कहना है कि करोड़ो की सरकारी जमीन पर अवैध अतिक्रमण कर बनाई जा रही दुकानों में से एक एक दुकान सत्तापक्ष से जुड़े एक विधायक व नगरपालिका के नेताजी को दिए जाने की चर्चाएं भी कस्वे में जोरो पर है।
- कौशलेन्द्र दत्तात्रेय






