11साल के बालक की हत्या के मामले में सीबीआई जांच की मांग

राजगढ़ (अलवर/ अनिल गुप्ता) 11 साल के बच्चे की हत्या का मामला, 24 घंटे बाद गांव के ही सूनी हवेली में मिला शव, CBI जांच की मांग को लेकर देर रात तक धरने पर बैठे रहे ग्रामीण, सूचना पर भाजपा प्रत्याशी बन्नाराम मीणा, विधायक मांगेलाल मीणा, पुलिस अधीक्षक संजीव नैन, एएसपी डाक्टर प्रियंका रघुवंशी पहुंची मौके पर, भाजपा प्रत्याशी बन्नाराम मीणा व विधायक मांगेलाल मीणा के आश्वासन पर देर रात धरना समाप्त किया, शव को देर रात्रि रैणी अस्पताल की मोर्चरी मे रखवाया, राजगढ़ थाने में मामला दर्ज कराया, पुलिस ने टीम गठित कर हत्यारों की तलाश शुरू की, इस सम्बन्ध में 20 मई मृतक बच्चे मयंकसिंह उर्फ कान्हा के पिता लाखनसिंह ने करवाया था राजगढ़ थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज, राजगढ़ थाना क्षेत्र के झाँकडा गांव का मामला।






