बालक की हत्या प्रकरण में शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप कर पुलिस मामले की कर रही है जांच

राजगढ़ (अलवर/ अनिल गुप्ता) अलवर जिले के राजगढ़ थाना क्षेत्र के गांव झाकड़ा में 11 वर्षीय बालक की हत्या, गांव में स्थित पुरानी हवेली की दूसरी मंजिल पर मिला शव, पुलिस जुटी जांच में, शव रैणी अस्पताल की मोर्चरी मे रखवाया, झाकड़ा गांव के बीचों बीच से मंगलवार प्रातः अचानक लापता हुए बालक का शव गांव की ही पुरानी राजपूतों की हवेली की दूसरी मंजिल में मिला है। पुलिस ने बच्चे के शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया है।गुमसुदगी का मामला अपहरण में और फिर हत्या में बदला -
जानकारी के अनुसार 11 वर्षीय मंयकसिंह मंगलवार को अपने घर के अहाते के बाहर संचालित स्वयं की दुकान पर बैठा था। प्रातः करीब साढ़े दस-ग्यारह बजे एक युवक उसके पास कोल्डड्रिंक व नमकीन लेने आया था। उसी दौरान मंयक युवक के पीछे पीछे हो लिया। जबकि परिजन इस मामले को बच्चे के खेलने जाने की धारणा बनाएं हुए थे। लेकिन दो-तीन घण्टें तक बच्चा घर नहीं पंहुचा तो परिजनों ने पड़ोसियों व दोस्तों के यहां जानकारी जुटाना शुरू कर दिया। मामले की गम्भीरता को देखते हुए परिजनों ने राजगढ़ थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी। लेकिन करीब चौबीस घंटे में बच्चें का सुराग नहीं लगने के बाद ग्रामीणों ने सामुहिक रूप से रैणी उपखंड अधिकारी को ज्ञापन के माध्यम से चक्काजाम की चेतावनी दे दी।
जिस पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बुधवार देर शाम को ग्रामीणों के साथ टीम गठित कर जांच शुरू करना प्रारंभ कर दिया। जहां दुकान से महज तीन सौ मीटर दूरी पर खाली पड़ी एक राजपूतों की हवेली के बगल में खून के निशान दिखाई दिए तथा दुर्गंध आ रही थी। जिस पर पुलिस द्वारा हवेली की जांच की गई तो दूसरी मंजिल पर रजाई से ढ़का हुआ बच्चे का शव मिला। मौके पर एफएसएल की टीम पंहुची। जहां ग्रामीण सीबीआई जांच की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। मौके पर क्षेत्रीय विधायक मांगे लाल मीणा, भाजपा नेता बन्ना राम मीणा,जिला पार्षद प्रतिनिधि श्रीकांत सैदावत सहित लक्ष्मणगढ़, रैणी व राजगढ़ पुलिस जाप्ता मौजूद रहा। देर रात पुलिस अधीक्षक संजीव नैन, एडिशनल एसपी प्रियंका रघुवंशी पहुंची ओर समझाईस के बाद शव रैणी अस्पताल की मोर्चरी मे रखवाया। गुरुवार को पांच सदस्यीय मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा शव परिजनो को सुपुर्द कर दिया।






