जिला अस्पताल में आपरेशन के नाम पर ठगी का मामला रिपोर्ट दर्ज

अलवर (अनिल गुप्ता) अलवर के राजीव गांधी चिकित्सालय में एक ठगी का मामला सामने आया है। नांगल टप्पा निवासी शब्बीर अपनी बेटी अक्षया का ऑपरेशन कराने अस्पताल आया था। वहां पर एक व्यक्ति, जिसने खुद को राजू यादव नामक अस्पताल कर्मचारी बताया, शब्बीर से मिला।
उसने ऑपरेशन जल्दी करवाने का झांसा देकर आठ हजार रुपए देने की कही। इस पर शब्बीर ने भरोसा कर पैसे दे दिए, लेकिन पैसा लेने के बाद आरोपी फरार हो गया। पीड़ित ने काफी तलाश की, लेकिन आरोपी का कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद उसने अस्पताल चौकी इंचार्ज को मामले की जानकारी दी।गौरतलब रहे कि सरकारी अस्पतालों में ऑपरेशन व दवाइयां आदि पूरी तरह निशुल्क होती हैं। इसके बावजूद कुछ ठग भोले-भाले मरीजों व परिजनों को निशाना बनाकर ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं।






