श्री हनुमान जी महाराज का विशाल मेला एवं दो दिवसीय दंगल समारोह का आयोजन

राजगढ़ (अलवर/ अनिल गुप्ता) रैणी पंचायत समिति क्षेत्र के ग्राम पाटन में हनुमान जी महाराज का विशाल मेला एवं दो दिवसीय शास्त्रीय संगीत दंगल समारोह का आयोजन किया जाए।
पाटन निवासी क्षृद्वालु संजय शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर 30 मई को लेकर श्रीराम चरित्र मानस पाठ का प्रारम्भ होंगे इसके बाद 31मई को प्रातः रामायण समापन के उपरांत हवन पूजन के बाद भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
इसके उपरांत दो दिवसीय शास्त्रीय संगीत दंगल जिसका 2 जून को प्रातः समापन होगा । दंगल में विभिन्न स्थानों की पार्टियां शिरकत करेंगी।






