आकाशीय बिजली गिरने से किसान की मौत: मंत्री धीरज गुर्जर ने की दस लाख देने की घोषणा
जहाजपुर (भीलवाडा, राजस्थान/ आज़ाद नेब) उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत पंडेर में पशुओं के लिए खेत पर चारा लेने गए एक व्यक्ति पर आकाशीय बिजली गिरने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई। पंडेर निवासी रमेश भाट ने बताया कल हुई जनसुनवाई की चर्चा के लिए ग्राम पंचायत पर बातचीत कर रहे थे इसी दौरान खेत पर चारा लेने गए हेमेंद्र तिवारी पर आकाशीय बिजली गिरने से मृत्यु की सुचना मिली। सुचना मिलते ही पंडेर सरपंच पति मुकेश जाट ने तुरंत प्रभाव से घटना स्थल पर अपनी कार लेकर गए लेकिन बारिश होने की वजह से रास्ते में कीचड़ हो चुका था जिससे कार आगे नहीं जा पाई पास ही में खड़े ट्रैक्टर ट्रॉली को ले जाकर मृतक के शव को अस्पताल पहुंचाया। ओर राज्य मंत्री धीरज गुर्जर को दूरभाष पर घटना से अवगत कराया। राज्य मंत्री गुर्जर ने भीलवाड़ा सीएमएचओ, जिला कलेक्टर सहित उच्च का अधिकारियों से वार्ता कर मृतक के परिवार को 10 लाख रुपए राज्य सरकार द्वारा देने की घोषणा की