जालोर कांड को लेकर कड़े कदम उठाने हेतु कोटकासिम प्रधान ने सीएम को लिखा पत्र
कोटकासिम (अलवर, राजस्थान) कोटकासिम प्रधान डॉ.विनोद कुमारी सांगवान ने जालोर के सायला में एक विद्यालय में तीसरी कक्षा के छात्र इंद्र मेघवाल की पानी पीने को लेकर अध्यापक द्वारा पिटाई के बाद हुई मौत के मामले के मद्येनजर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को एक पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने छात्र की मौत के जिम्मेदार अध्यापक सहित मामले को दबाने व दबाव देकर राजीनामा करवाने का प्रयास करने वाले लोगों पर भी कार्रवाई करने का आग्रह किया गया है। वहीं इसके साथ साथ निष्पक्ष गवाहों को सुरक्षा प्रदान करने के साथ साथ केस की मॉनिटरिंग स्वयं डीजीपी द्वारा करवाए जाने की मांग की है। इसके साथ ही प्रधान ने पत्र में सीएम से यह भी मांग की है कि मृतक को मुआवजा राशि 5 लाख से बढ़ाकर 50 लाख की जाए और मानवता के नाम पर कलंक लगाने वाले ऐसे शिक्षकों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। उन्होंने बालक के साथ हुई दुखद घटना के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं भी व्यक्त की हैं।