सम्मेद शिखरजी को पर्यटक स्थल घोषित करने के विरोध में नौगांवा जैन समाज ने अलवर सांसद को सौंपा ज्ञापन
नौगांवा (अलवर, राजस्थान/ छगन चेटीवाल) नौगांवा दिनांक 30 दिसम्बर 2022 को अलवर लोकसभा क्षेत्र के माननीय सांसद महोदय महंत बालक नाथ को सम्मेद शिखरजी को पर्यटक स्थल घोषित करने के विरोध में नौगांवा जैन समाज द्वारा अलवर स्थित उनके निवास पर ज्ञापन दिया गया श्री सम्मेद शिखरजी के संदर्भ में माननीय सांसद महोदय जी से लगभग 20 मिनट तक चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि पर्यटक स्थल और धार्मिक स्थल में दिन रात का अंतर होता है। पर्यटक स्थल का मतलब मौज मस्ती का स्थान और धार्मिक स्थल का मतलब वह पवित्र क्षेत्र जहां से किसी भी समुदाय की आस्था जुड़ी हुई होती है। उन्होंने कहा कि धर्म की रक्षा के लिए वह हमेशा साथ खड़े हैं। और जैन समाज की आवाज को संसद तक जरूर ले जाएंगे। उन्होंने तत्काल प्रभाव से ज्ञापन को स्वयं के लेटर पैड पर माननीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भारत सरकार भूपेंद्र यादव माननीय प्रधानमंत्री जी एवं माननीय राष्ट्रपति जी के नाम टाइप करवा कर एवं हस्ताक्षर कर एक प्रतिलिपि नौगांवा जैन समाज को सौंपी उनके विनम्र एवं हँसमुख स्वभाव ने सभी का मन जीत लिया। उन्होंने माननीय भूपेन्द्र यादव जी से भी मुलाकात करवाने का आश्वासन दिया। नौगांवा जैन समाज से अशोक जैन, टीकमचंद जैन, जिनेश जैन, पवन जैन, पारस जैन, सुभाष जैन, संजय जैन रिंकू, संदीप जैन एवं जितेन्द्र जैन "जीतू" मौजूद थे। साथ मे सुखवंत सिंह राजेश राठी एवं परवेश गुर्जर भी वहाँ उपस्थित थे और माननीय सांसद महोदय जी से जैन समाज के इस कार्य को प्राथमिकता के साथ करवाने का निवेदन किया।