बड़ौदामेव में पूर्व सरपंच को दी श्रद्धांजलि:सर्व समाज चेतना दिवस मनाया, विधायक ने पुष्प अर्पित किए

अलवर के बड़ौदामेव कस्बे में श्री सूरजमल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम स्व. निहाल सिंह सरपंच रेस्ती की तृतीय पुण्य स्मृति में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में रामगढ़ विधायक सुखवंत सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। आदर्श जाट महा सभा के अध्यक्ष तुहि राम ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।
जिला प्रमुख बलवीर सिंह छिल्लर, डॉ. दल सिंह देगड़ा और मुसद्दी लाल विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। सभी अतिथियों ने पूर्व सरपंच स्व निहाल सिंह रेस्ती की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम के अंत में महेंद्र निहाल सिंह ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।






