गोविंदगढ़ में स्टेशन को मिलेगी सौगात: 22 मई को पीएम करेंगे वर्चुअल शिलान्यास, मंडल रेल प्रबंधक ने किया निरीक्षण

May 21, 2025 - 19:35
May 21, 2025 - 19:46
 0
गोविंदगढ़ में स्टेशन को मिलेगी सौगात: 22 मई को पीएम करेंगे वर्चुअल शिलान्यास, मंडल रेल प्रबंधक ने किया निरीक्षण

गोविंदगढ़ (अलवर) अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत आगरा मंडल के पांच रेलवे स्टेशनों का वर्चुअल उद्घाटन 22 मई 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इन स्टेशनों में गोविंदगढ़, गोवर्धन, मंडावर महुवा रोड, फतेहाबाद और ईदगाह शामिल हैं।

मंडल रेल प्रबंधक आगरा तेज प्रकाश अग्रवाल ने 20 मई को गोविंदगढ़ और गोवर्धन रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने स्टेशन की सभी सुविधाओं का जायजा लिया। इनमें सर्कुलेटिंग एरिया, जलपान गृह, शौचालय, टिकट काउंटर और वेटिंग एरिया शामिल थे।

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत इन स्टेशनों को यात्री-सुविधाजनक और आकर्षक बनाया गया है। स्टेशनों के प्रवेश द्वार को नई फसाड लाइटिंग से सजाया गया है। वेटिंग हॉल और एग्जीक्यूटिव लाउंज को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है।

यात्रियों की सुविधा के लिए सर्कुलेटिंग एरिया में साइनेज लगाए गए हैं। स्टेशन की सजावट में स्थानीय कला और संस्कृति को विशेष स्थान दिया गया है। दिव्यांगजनों के लिए विशेष शौचालय, शुद्ध पेयजल और रैंप की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।

मंडल रेल प्रबंधक ने स्टेशन की सफाई व्यवस्था को संतोषजनक पाया। उन्होंने अधिकारियों को बेहतर कार्य के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान डीग रेलवे स्टेशन पर चल रहे नए निर्माण कार्यों का भी जायजा लिया गया।

निरीक्षण के दौरान सीपीएम गति शक्ति एम पी सिंह, उप मुख्य इंजीनियर गति शक्ति होतम सिंह,उप मुख्य मुख्य सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर गति शक्ति योगेश मित्तल , उप मुख्य विद्युत इंजीनियर गति शक्ति चंद्र पाल,वरिष्ठ मंडल इंजीनियर/ द्वितीय विवेक , वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक हर्षिकेश मौर्या ,वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर सामान्य आर के बघेला, मंडल परिचालन प्रबंधक कु. प्रशस्ति श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी एवं स्टाफ उपस्थित रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है