हवाई टिकिट देकर की हौसला अफजाई।

अलवर (अनिल गुप्ता) कार्टैवा साइंस पायोनियर द्वारा अलवर जिले के खेरली में अश्वनी जिला अधिकारी टीम अलवर राहुल यादव, जगवीर द्वारा आयोजित सम्मेलन में किसानों का सम्मान किया गया इस सम्मेलन में 130 का किसान ने भाग लिया कंपनी की समस्त गतिविधियों की जानकारी दी गई 86M94 के बारे में विशेष जानकारी बताते हुए अश्वनी ने बताया कि हमारे क्षेत्र से अरविंद शर्मा एवं ओमवीर सिंह को पायोनियर के साथ नई उड़ान के तहत हवाई यात्रा टिकट देकर सम्मानित किया गया।






