JPS स्कूल वार्षिकोत्सव में कवियों ने किया बच्चों का उत्साहवर्धन

JPS स्कूल वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में बच्चों ने ओल्ड एज होम ,26/11, जैसे नाटक प्रस्तुत कर एक प्रेरणादायक सोच प्रस्तुत की वार्षिकोत्सव के अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों ने विशेष रूप से स्थापित रंगमंच पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। छोटे बच्चों द्वारा पेश नृत्य को विशेष रूप से सराहा गया।

Dec 26, 2022 - 02:18
 0
JPS स्कूल वार्षिकोत्सव में कवियों ने किया बच्चों का उत्साहवर्धन


गोविंदगढ़ अलवर

 गोविन्दगढ़ कस्बे के जेपीएस किंगडम स्कूल में वार्षिकोत्सव एवं कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती के समक्ष अनिल अमल ,कुमारसंभव, सुरेंद्र सार्थक, नानक नवीन के द्वारा दीप प्रज्वलित करके की गई। 

 जिसमें विद्यालय के बच्चे सहित उनके परिजनों ने भाग लिया और बच्चों के द्वारा किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ कवि सम्मेलन का भी आनंद लिया
विद्यालय के डायरेक्टर सुनील भारद्वाज ने बताया कि इस आयोजन में हमने राष्ट्रीय स्तर के कवि अनिल अमल ,कुमारसंभव, सुरेंद्र सार्थक, नानक नवीन  को आमंत्रित किया था जो कि विभिन्न विद्यालय एवं कॉलेजों में कार्यरत हैं और उनके द्वारा जो कविताएं और उद्बोधन दिए गए वह बच्चों के लिए प्रेरणा स्रोत है इन आयोजनों के द्वारा बच्चों में अभिव्यक्ति की प्रेरणा बढ़ती है 

कार्यक्रम में बच्चों ने ओल्ड एज होम ,26/11, जैसे नाटक प्रस्तुत कर एक प्रेरणादायक सोच प्रस्तुत की वार्षिकोत्सव के अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों ने विशेष रूप से स्थापित रंगमंच पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। छोटे बच्चों द्वारा पेश नृत्य को विशेष रूप से सराहा गया।

परिजन अमित खेड़ापति ने बताया कि इस तरह के आयोजनों के माध्यम से हमारे आने वाली पीढ़ी को भारतीय  संस्कृति व धरोहर को बताने की जरूरत है। आयोजन के माध्यम से शिक्षकों को पहले बधाई देता हूं क्योंकि गुरू बिना ज्ञान आपके माध्यम से ही ये छोटे-छोटे बच्चें हमारी संस्कृतिक, परंपरा व धर्म का सम्मान करना सीखते है। इससे हमारे घर की नींव मजबूत होते और इससे समाज व देश मजबूत होते ओर वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के लिए आयोजन समिति के साथ-साथ क्षेत्रवासियों  को बधाई देता हूं कि इस तरह के आयोजन से  एक-दूसरे से मेल-मिलाप बढ़ता है 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................