प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय उप सेवा केंद्र वैर में मातेश्वरी जगदंबा सरस्वती जी का 58 वां पुण्य स्मृति दिवस मनाया

Jun 22, 2023 - 15:57
 0
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय उप सेवा केंद्र वैर में मातेश्वरी जगदंबा सरस्वती जी का 58 वां पुण्य स्मृति दिवस मनाया

वैर,भरतपुर(कौशलेंद्र दत्तात्रेय)

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय उपसेवा केंद्र वैर की ओर से मातेश्वरी जगदंबा सरस्वती जी का 58 वां पुण्य स्मृति दिवस भ्रा.सुरेश बागोरिया जी के मुख्य आतिथ्य में मनाया गयाl 
   कार्यक्रम की शुरुआत मम्मा की स्मृति के गीत "माँ तो माँ होती है माँ से बढ़कर कोई और नहीं "ब्र. कु. गीता बहन ने की l अतिथियों का तिलक, बैज, पटका पहना कर स्वागत किया गया l
   " जहाँ भी मुझे मौका मिलता है में ब्र. कु. आश्रम पर जाता हूँ l मुझे यहाँ आकर बहुत अच्छा लगा मैंने कोर्स भी किया है l अब आगे में प्रतिदिन मैडिटेशन करूँगा "l उक्त विचार मुख्य अतिथि भ्रा. सुरेश बागोरिया जी ने कार्यक्रम के अंतर्गत शब्द सुमन के रूप में अर्पित किये l

ब्र. कु. गीता बहन, प्रभारी वैर ने अपने वक्तव्य में मम्मा के जीवन परिचय पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मम्मा का लौकिक नाम राधे था l 17 वर्ष की अल्पायु में ईश्वरीय मार्ग पर चलने लगी l राधे कहलाने वाली कुमारी ईश्वरीय मार्ग पर चलने से जगदम्बा सरस्वती कहलाई एवं सभी को मातृवत पालना दी l मम्मा के अंदर निर्भयता, गंभीरता, मधुरता जैसे अनेक गुणों से ओत प्रोत थी l ब्र. कु. लक्ष्मण भाई, ब्र. कु. संस्कृति बहन ने मम्मा की विशेषताओ से सभी को अवगत कराया l एवं कु. परी, कु. आशी ने मम्मी की याद में दिव्य नृत्य की प्रस्तुति दी l
   विशिष्ट अतिथि भ्रा. केशव जी, सचिव ग्राम पंचायत जीवद, ने भी मातेश्वरी जी के पुण्य स्मृति दिवस अपने शब्द सुमन अर्पित किये l ब्र. कु. कपिल भाई ने कुशल मंच संचालन किया l एवं ब्र. कु. अनिल भैया ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया l 
    सभी अतिथियों ने मातेश्वरी जी के समक्ष श्रद्धां सुमन अर्पित किये  l अतिथियों को ईश्वरिय साहित्य एवं सौगात भेंट की l एवं आए हुए भाई बहिनों को भी प्रसाद दिया गया l   इस कार्यक्रम में काफी संख्या में भाई बहिन उपस्थित हुए l

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................