विधायक निधि कोष से सीसी टीवी कैमरा को दस लाख की अनुशंषा
वैर भरतपुर(कौशलेंद्र दत्तात्रेय)
वैर पीडब्ल्यूडी कैबिनेट मंत्री भजनलाल जाटव ने कस्बा वैर और नगर पालिका क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरा (तीसरी आंख) लगवाने के लिए विधायक निधि कोष से 10 लाख रु. की अनुशंषा की है। कैबिनेट मंत्री जाटव के मीडिया प्रभारी ऋषि वदनपुरा ने बताया कि विधानसभा वैर क्षेत्र के विधायक एव पीडब्ल्यूडी कैबिनेट मंत्री भजनलाल जाटव ने कस्बा व नगर पालिका क्षेत्र में अपराध की रोकथाम,सुरक्षा तथा बदमाशों की पहचान वास्ते विधायक कोटे से सीसी टीवी कैमरा लगवाने को दस लाख रुपए की अनुशंषा की है। कैबिनेट मंत्री जाटव ने सीसी टीवी कैमरा लगवाने के लिए पंचायत समिति वैर को कार्यकारी एजेंसी बनाया है। इस संबंध में कैबिनेट मंत्री ने जिला परिषद भरतपुर के सीओ को पत्र भेज दिया है। वैर कस्बा में सीसीटीवी कैमरा की स्वीकृति वास्ते 10 लाख रु दिए जाने पर कैबिनेट मंत्री जाटव का व्यापार मंडल और क्षेत्र के लोगों ने आभार प्रकट किया है।