कलम ना चले इसलिए पत्रकार के घर का पानी किया बंद: क्या अलवर जिला कलेक्टर कर पाएंगे समस्या का समाधान

Dec 6, 2022 - 02:10
 0
कलम ना चले इसलिए पत्रकार के घर का पानी किया बंद: क्या अलवर जिला कलेक्टर कर पाएंगे समस्या का समाधान

गांव के कुछ असामाजिक तत्व पत्रकार के घर का रोकना चाहते हैं पीने का पानी

 देश में लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहे जाने वाले मीडिया पर गंभीर खतरा मंडराने लगा है जब मीडिया की कलम सच्चाई को उजागर करती है तब चोर प्रवृत्ति के राजनेता मीडियाकर्मियों व उनके परिवार जनों को प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से प्रताड़ित करते हैं ऐसा ही मामला अलवर जिले के तिजारा विधानसभा क्षेत्र के गांव हींगवाहेड़ा में देखने को मिला है जहां एक पत्रकार परिवार को बुरे तरीके से प्रताड़ित किया जा रहा है ताकि पत्रकारिता का गला घोट जा सके, नेताजी की यह सोच है कि मीडियाकर्मी से यदि सांठगांठ नहीं होती है तो उनके परिवार को प्रताड़ित किया जाए, प्रताड़ित करने के विभिन्न तरीके अपनाए जाए

मीडिया कर्मी के परिवारजनों का असामाजिक तत्वों ने किया पानी बंद

ग्राम हींगवाहेडा में जलदाय विभाग के ट्यूबवेल के द्वारा पानी की सप्लाई की जाती है इस गांव से जब सड़क निर्माण किया जा रहा था तब गलत सड़क निर्माण का पत्रकार परिवार ने विरोध किया यह बात गांव के कुछ लोगों को अखर गई सड़क की गुणवत्ता व चौड़ाई को लेकर यह विवाद था तथा सड़क निर्माण के दौरान विभिन्न घरों को तोड़ा गया जिससे लोगों को आर्थिक नुकसान भी हुआ पत्रकार के द्वारा जब सड़क निर्माण में हो रही अनियमितता को उठाया गया तो असामाजिक तत्वों को अच्छा नहीं लगा उन्होंने परिवार पर ही अनावश्यक आरोप लगा दिए अब सड़क निर्माण का मामला जांच में प्रक्रियाधीन है
सड़क निर्माण के दौरान गांव के असामाजिक तत्वों ने जलदाय विभाग की पाईप को तुड़वा दिया ताकि पत्रकार परिवार को जल की आपूर्ति ना हो सके इसी दौरान पत्रकार परिवार ने खुद के खर्चे पर एक पाइप डलवाई, इस दौरान भी उन लोगों ने षडयंत्र पूर्वक इस डाले गए पाइप को काट दिया तथा पेयजल आपूर्ति बंद कर दी इस दौरान पत्रकार परिवार काफी दूर से जल की व्यवस्था करता रहा
इस घटना के बाद जब सड़क का निर्माण चल रहा था तब पत्रकार परिवार ने पुनः अपने खर्चे पर दोबारा से सड़क के नीचे पानी की पाइप डाल दी जिससे कुछ दिन पानी की सप्लाई हुई पर असामाजिक तत्वों को यह बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं हुआ कि पत्रकार परिवार पानी कैसे पी रहा है इस दौरान ही दबंग लोगों ने षड्यंत्र रचा तथा जब विभाग की टीम सैंपल के लिए आईं तब इस दौरान सैंपल इन उसी स्थान से करवाईं गई जिस स्थान से पाइप गुजर रहा था इस दौरान उन्हें पाइप कट गया
पत्रकार के द्वारा पाइप काटने की शिकायत जब पीडब्ल्यूडी विभाग को की गई तो विभाग के अधिकारियों ने इसे ठीक करने का आश्वासन दिया पीडब्ल्यूडी विभाग ने दो बार पाइप लाइन को ठीक करने के लिए कर्मचारियों को भेजा परंतु गांव के दबंग लोगों ने पाइपलाइन ठीक नहीं करने दी, उनका स्पष्ट कहना है कि हम किसी भी स्थिति में पत्रकार को पानी नहीं पीने देंगे

पत्रकार के बुजुर्ग माता-पिता रहते हैं अकेले

ग्राम हींगवाहेड़ा में पत्रकार के बुजुर्ग माता-पिता अकेले रहते हैं पत्रकार अधिकांश समय अपने कार्य के लिए बाहर रहता है यदि बुजुर्ग लोगों को पानी उपलब्ध नहीं होगा तो आप सोच सकते हैं कि उनको जीवन निर्वाह में कितनी समस्याएं आएंगी तथा उन्हें इधर-उधर से पानी की व्यवस्था करनी पड़ेगी जिन्हें उन्हें बेहद कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा

दीपावली पर भी पत्रकार के घर में फेंके गए थे बम पटाखे

जब पत्रकार के द्वारा सच्चाई उजागर की जा रही है तो असामाजिक तत्व विरोध करने के नए-नए तरीके अपनाते हैं जब पूरा क्षेत्र दीपावली मना रहा था इसी दौरान असामाजिक लोगों ने षडयंत्र पूर्वक पत्रकार के घर के अंदर कई बार बम पटाखे फोड़े, बंब की आवाज बेहद तेज थी उनका उद्देश्य क्या रहा होगा यह तो भगवान ही जानता है

पत्रकार परिवार किसी षड्यंत्र का हो सकता है शिकार

इन सभी गलत घटनाओं के पीछे किसी राजनीतिक व्यक्ति का हाथ होने से इनकार नहीं किया जा सकता चुंकि राजनीतिक व्यक्ति स्वयं सामने नहीं आ  सकता, किसी अन्य माध्यम से पत्रकार परिवार के ऊपर हमला करा सकता है तथा उनके बुजुर्ग माता-पिता को मानसिक तौर पर परेशान करवा सकता है राजनीतिक व्यक्ति को यह लगता है कहीं पत्रकार आपके द्वारा किए गए काले कारनामे व काले चिट्ठे को जनता के सामने नहीं रख दे अतः पहले ही पत्रकार व उसके परिवार पर प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से परेशान कर दबाव बनाया जाना चाहिए
पर नेताजी यह भूल गए हैं की सच्चाई कभी भी छुप नहीं सकती यदि आपने गलत किया है तो आप को भुगतना पड़ेगा तथा पत्रकारिता को दबाया नहीं जा सकता सच्चाई जनता के सामने आनी चाहिए

क्या जिला कलेक्टर करेंगे कोई कार्यवाही

राजस्थान के बेहतरीन कलेक्टर में अपनी पहचान रखने वाले अलवर जिला कलेक्टर डॉ जितेंद्र कुमार सोनी क्या पत्रकार परिवार के साथ हो रहे ऐसे मामलों को लेकर कोई कार्यवाही करेंगे, क्या पत्रकार परिवार के बुजुर्ग माता-पिता को पीने का पानी उपलब्ध करवा पाएंगे यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है