गोलाकाबास मे दलित बेटियों को घोड़ी पर बिठाकर निकाली बिन्दोरी: सभी समाज ने की प्रशंसा
नारायणपुर (अलवर, राजस्थान/ द्विवेदी) अलवर जिले के उपखण्ड थानागाजी के ग्राम गोलाकाबास (नारायणपुर) में दलित परिवार से गुलाब चन्द बलाई की बच्चीयों की शादी 9 दिसम्बर को होनी है और इसी में आज ललिता देवी-किशन लाल ने बिन्दोरी अपने निवास स्थान से गुलाब चन्द के घर तक तीनों बच्चीयों को घोड़ी पर बिठाकर बिन्दोरी निकाली इस तरह से पहली बार लडकी की बिन्दोरी निकलते देख लोगों ने प्रशंसा की व जमकर नाच गाना करते हुए बिन्दोरी में भाग लिया
इसी को देखते हुए ग्रामीण ने एकता का संदेश दिया व लडकी के पिता ने सभी ग्रमीणो का आभार व्यक्त किया व लोगो ने लड़कियों पर फूल बरसा कर बिन्दोरी का समापन किया ये जानकारी लडकी के मामाजी प्रभुदयाल, किशोरी ने दी व सभी लोगो ने हमेशा एक दूसरे से मिलकर रहने की और इसी तरह खुशी से रहने का संदेश दिया। ऐसा इस ग्राम में पहली बार देखने को मिला इस तरह से निकली बिन्दोरी में कमली, बिसना, रम्मी, प्रेम, काली, ललिता देवी (पूर्व प्रधान) थानागाजी, पायल, इन्दिरा देवी, सन्ती देवी व अन्य महिला-पुरुषों ने भाग लिया।