रक्तदान से बड़ा कोई दूसरा दान नहीं : भड़ाना

Feb 8, 2022 - 00:47
Feb 8, 2022 - 03:14
 0
रक्तदान से बड़ा कोई दूसरा दान नहीं : भड़ाना

सकट (अलवर, राजस्थान/ राजेन्द्र मीणा)ग्राम पंचायत मोतीवाडा स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र भवन में सोमवार को पूर्व मंत्री हेम सिंह भड़ाना के 56 वें जन्मदिवस के उपलक्ष में कार्यकर्ताओं की और से रक्तदान व निशुल्क चिकित्सा एवं परामर्श शिविर का आयोजन रखा गया। इस मौके पर शिविर में उपस्थित रक्त दाताओं को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री हेम सिंह भड़ाना ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता इसलिए हर व्यक्ति को रक्तदान जरूर करना चाहिए ताकि दूसरे व्यक्ति  की जान बचाई जा सके। उन्होंने कहा कि ग्रामीण अंचल में थानागाजी विधानसभा क्षेत्र के गांव मोतीवाड़ा में मेरे जन्म दिवस की मौके पर यह पहला कार्यक्रम है। इससे पहले अलवर व जयपुर में कार्यकर्ताओं द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित किए जाते थे। इस दौरान पूर्व मंत्री ने कार्यकर्ताओं के बीच 11 किलो का केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया और शिविर में रक्तदान करने आए रक्त दाताओं को फल वितरित कर उन्हें प्रमाण पत्र व 
शील्ड भेट कर सम्मानित किया गया। इस दौरान ग्रामीणों की ओर से पूर्व मंत्री का सम्मान किया गया। शिविर आयोजन कर्ता रवि  कसाना एवं निवेदक सीताराम तंवर व विश्राम गुर्जर ने बताया कि मोतीवाड़ा में आयोजित रक्तदान शिविर में ट्रॉमा सेंटर ब्लड बैंक सवाई मानसिंह चिकित्सालय जयपुर एवं गुरुकुल ब्लड बैंक टीम व निम्स हॉस्पिटल के डॉ बलवीर सिंह तोमर के द्वारा अपनी सेवाएं दी गई । उन्होंने बताया कि पूर्व मंत्री हेम सिंह भड़ाना के जन्म दिवस के मौके पर कार्यकर्ताओं की ओर से जयपुर के सवाई मानसिंह चिकित्सालय के ट्रॉमा ब्लड बैंक में भी शिविर आयोजित किया गया है। शिविर मे आए एस एम एस के ब्लड बैक ट्रॉमा के डॉ विकास शर्मा ने बताया कि शिविर में 500 के आसपास डोनेशन हुआ है। शिविर के मौके पर जिला पार्षद राजेंद्र तिवाड़ी, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि नीमला प्रहलाद शर्मा, पंचायत समिति सदस्य बाबूलाल मीणा तिलवाड़, सरपंच प्रतिनिधि ओमप्रकाश मीणा, धर्मेंद्र मीणा, पूर्व सरपंच अमर सिंह बैरवा थाना राजाजी, पूर्व सरपंच कुंडला मानसिंह मीणा, सरपंच प्रतिनिधि विनोद मीणा दुब्बी, गोपाल प्रसाद लाटा, हरिओम यादव, किशन लाल गुर्जर, भगवत सिंह गुर्जर, रामलाल शर्मा, रामावतार शर्मा, सुमेर सिंह गुर्जर, सीताराम गुर्जर, विश्राम गुर्जर, रवी कसाना सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है