असामाजिक तत्वों द्वारा मंदिर के सामने लगे भगवा झंडे हटाने पर हंगामा: हिंदू संगठन कार्यकर्ताओं में फूटा गुस्सा व्यापारियों ने बाजार किए बंद
भीलवाड़ा (राजस्थान) मामला भीलवाड़ा के आशिकी तस्वीरें है जहां आज शनिवार सुबह एक बार फिर से तनाव बढ़ता नजर आ रहा है बताया जा रहा है कि कस्बे के बड़ा मंदिर चौराहे पर स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर के सामने लगी भगवा झंडे को हटाने को लेकर हुआ है बताया जा रहा है कि शुक्रवार की रात किसी ने मंदिर के सामने लगे सभी भगवा झंडे को हटाकर एक तरफ रख दिया इस चीज को लेकर शनिवार सुबह लोगों में आक्रोश फूट पड़ा कुछ ही देर में हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता एकत्रित हो गए उधर सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची लोगों की भीड़ को देखकर व्यापारियों ने पूरे बाजार को बंद कर दिया पुलिस लोगों को शांति बनाए रखने के लिए समझाइश करती दिखाई दी वहीं सूचना मिलते ही आसींद विधायक जबर सिंह भी मौके पर पहुंच गए
हम आपको बता दें कि आसींद कस्बे के लक्ष्मी नारायण मंदिर के पास कुछ दिनों से भगवा झंडे लगे हुए थे लेकिन किन्ही शरारती तत्वों के द्वारा झंडू को हटाकर एक पेड़ से बांध दिया जिससे लोग आक्रोशित हो गए हैं पुलिस मामले की सरगर्मी से जांच कर रही है पुलिस सीसीटीवी कैमरे लगाने के साथ ही लोगों से पूछताछ कर रही है ताकि आरोपियों को पकड़ा जा सके हम आपको बता दें कि उदयपुर में कन्हैया लाल की हत्या कांड के बाद से आसींद कस्बे को संवेदनशील मानते हुए जहां पुलिस बल पहले से तैनात था इससे पहले भी युवती से रेप के मामले में सांप्रदायिक माहौल बिगड़ गया था जिसमें लोगों ने आरोपी की कार के साथ तोड़फोड़ कर दी थी और कस्बे में तनाव फैल गया था आला अधिकारी और पुलिस प्रशासन लोगों से सांप्रदायिक माहौल बनाए रखने और शांति बनाए रखने की अपील कर रहा है