भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ के जन्मदिवस पर कार्यकर्ताओं ने किया स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन
कामा (भरतपुर, राजस्थान/ हरिओम मीणा) कामा कस्बे में आज कोसी चौराहे पर स्थित पारस हांस्पीटल में भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ के जन्मदिवस पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया ।।जिसमें कामा विधानसभा के भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ कस्बे व ग्रामीण क्षेत्र के लोग शामिल हुए और मौजुद लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया।।
जानकारी के अनुसार हम आपको बता दें कि समाज सेवी हन्नी अरोड़ा ने आज स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 14वीं वार रक्तदान किया है। समाजसेवी हन्नी अरोड़ा ने बताया कि रक्त की कमी के कारण किसी भी व्यक्ति अपनी जान ना गवानी पड़े,, इसी मुहिम के साथ वो कामां विधानसभा क्षेत्र में जंहा कही भी रक्तदान शिविर का आयोजन होता है वे उस शिविर में भाग लेने के लिए स्वेच्छा से पहुंच जाते हैं।। थ ही युवाओं से अपील करते हुए बताया कि रक्तदान एक महादान है। सभी युवाओं को रक्तदान शिविर में उत्साह के साथ भाग लेना चाहिए और एक दूसरे की मदद करनी चाहिए।।
वहीं डीग कस्बे मे भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता तथा उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौर के जन्मदिन पर भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष डॉ शैलेश सिंह के निर्देशन में क्षत्रिय समाज और भारतीय जनता पार्टी की ओर से गुरुवार को कस्बे के राजपूताना मैरिज होम में ब्लड डोनेशन शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 42 यूनिट रक्त दान किया गया ।
इस अवसर पर शिविर के आयोजक पार्षद प्रतिनिधि श्याम ठाकुर और छत्रिय महासभा के महामंत्री दुष्यंत परमार रक्तदान को सबसे बड़ा दान बताते हुए कहा कि आपके द्धारा दान किया गया रक्त किसी जरूरतमंद का जीवन बचा सकता है ।उन्होंने रक्तदान करने वाले सभी रक्त दाताओं को एक -एक हेलमेट और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया इस मौके पर भारी संख्या में क्षत्रिय समाज और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।