विश्व आदिवासी दिवस पर राजकीय अवकाश घोषित करवाने के लिए मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

Jul 10, 2020 - 01:22
 0
विश्व आदिवासी दिवस पर राजकीय अवकाश घोषित करवाने के लिए मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

सकट अलवर

सकट 9 जुलाई राजस्थान आदिवासी मीणा सेवा संघ युवा प्रकोष्ठ जिला अलवर के अध्यक्ष रामकेश मीणा के नेतृत्व में राजस्थान आदिवासी मीणा सेवा संघ के पदाधिकारियों ने गुरुवार को राजगढ़ उपखंड अधिकारी केशव कुमार मीणा को विश्व आदिवासी दिवस के उपरांत राजकीय अवकाश घोषित करने और आदिवासियों के लिए संविधान प्रदत्त अधिकारों के संबंध में मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में दर्शाया गया कि आपके नेतृत्व में राजस्थान प्रदेश में नई सरकार का उदय हुआ है! दमनकारी नीतियों का पतन कर राजस्थान की जनता ने सच का साथ दिया है! और प्रदेश में पूर्ण बहुमत के साथ आप की सरकार बनी आप की अगुवाई में प्रदेश में शांति के नए आयाम स्थापित हुए राजस्थान आदिवासी मीणा सेवा संघ द्वारा आपका ध्यान आकर्षित कर अनुरोध करते हैं कि संयुक्त राष्ट्र संघ की महासभा में दिसंबर 1934 में घोषणा की गई थी कि 9 अगस्त को पूरे विश्व में आदिवासी दिवस के रूप में मनाया  जाएगा!   समूचे विश्व के आदिवासी इस दिन को बड़े धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाए   पिछले वर्षों राजस्थान आदिवासी की मांग पर गौर करते हुए ऐच्छिक अवकाश दिया गया  साथ में कुछ जिलों में अवकाश दिया गया जबकि आदिवासियों की मांग थी कि संपूर्ण राजस्थान में अवकाश घोषित किया जाए और संविधान की पांचवी अनुसूची को प्रभावी रूप से लागू किया जावे इस मौके पर युवा प्रकोष्ठ के जिला महामंत्री रामप्रसाद मीणा, युवा प्रकोष्ठ के तहसील अध्यक्ष राकेश  बीरपुर, एडवोकेट पी डी मीणा नीमला व राजेंद्र पत्रकार सकट, भगवत प्रसाद मीणा सुरेर, खुशी राम मीणामोतीलाल गुरुजी सहित आदि मौजूद थे! 

संवाददाता राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow