पूंछरी CHC में उपचार के दौरान दम तोड़ने वाले वृद्ध की हुईं शिनाख्त, पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव किया परिजनों के हवाले
भरतपुर,राजस्थान / पदम चंद जैन
डीग (26 नवंबर) डीग उप खंड की सीएचसी पूंछरी पर मंगलवार की देर शाम उपचार के दौरान दम तोड़ने बाले वृद्ध के शव की शिनाख्त गुरुवार को हो जाने के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के हवाले कर दिया है। एएसआई बीरबल सिंह ने बताया है कि गुरुवार को पहुंचे मृतक के पुत्र लोकेंद्र सिंह ने मंगलवार को पूछरी सीएससी पर इलाज के दौरान दम तोड़ने वाले वृद्ध के शव की शिनाख्त अपने पिता यादराम 60 वर्ष पुत्र प्यारेलाल शर्मा निवासी गांव वेरका थाना कठूमर जिला अलवर के रूप में की है जो कि अपने घर से अक्सर बिना बताए परिक्रमा देने चला जाता था । इसके बाद पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करा शव उसके पुत्र के हवाले कर दिया है। गौरतलब है कि मंगलवार की देर से साँय कोई व्यक्ति अचानक तबीयत खराब होने पर एक वृद्ध को इलाज के लिए पूंछरी सीएचसी के गेट पर छोड़ गया था जिस पर सी एच सी स्टाफ ने उक्त वृद्ध का इलाज शुरू कर दिया था। इलाज के दौरान वृद्ध की मौत हो जाने पर इसकी सूचना सीएचसी स्टाफ ने पुलिस चौकी पूंछरी पर दी थी ।पुलिस चौकी पूंछरी द्वारा अज्ञात वृद्ध की मौत होने की सूचना डीग थानाधिकारी को दिए जाने पर थानाधिकारी हवा सिंह ने सायं कालीन गश्त कर रही पुलिस पार्टी को पूछरी सीएचसी से अज्ञात शव को लाकर डीग सीएचसी की मोर्चरी में रखवाने के निर्देश दिए थे। जिस पर हैड कांस्टेबल मान सिंह ने मय जाब्ता के सीएचसी पूंछरी से अज्ञात वृद्ध की लाश को लाकर शिनाख्ती के लिए डीग अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया था।