श्रद्धा से मनाया नागपंचमी का पर्व, महिलाओं ने की पूजा अर्चना

Jul 11, 2020 - 01:32
 0
श्रद्धा से मनाया नागपंचमी का पर्व, महिलाओं ने की पूजा अर्चना

बयाना,भरतपुर 
बयाना 10 जुलाई। नागपंचमी का पर्व शुक्रवार को कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर महिलाओं ने व्रत रखकर बगीचीयों व निर्जन स्थानों की ओर जाकर नागदेवता की पूजा अर्चना कर अपने परिवार की सुख समृद्धि और पति व संतान के दीर्घायु होने की कामनाऐं की। सावन के महीने में मनाए जाने वाला यह पर्व धार्मिक मान्यताओं के अनुसार केवल अग्रवाल समाज में ही मनाया जाता है। अग्रवाल समाज की महिलाऐं इस दिन पूजा अर्चना व व्रत रखकर बगीचीयों व निर्जन स्थानों पर जाकर सर्पों के बिलों व करील के पेडों की पूजा अर्चना कर नाग देवता को प्रसन्न करने का जतन करती है। धार्मिक किदवंतियों के अनुसार अग्रवंश की उत्पत्ती नाग कन्या से मानी गई है। जिसकी वह नागपंचमी के रूप में पूजा व अराधना करते है। इस दिन विशेष रूप से अंकुरित किए गए चनें व साबुत दालांे का प्रसाद व भोग लगाकर ग्रहण किया जाता है। 
फोटो- नागपंचमी पर करील की पूजा अर्चना करती अग्रवाल समाज की महिलाऐं।

  • बयाना संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow