सकट विद्यालय का विज्ञान संकाय का शत प्रतिशत रहा परीक्षा परिणाम

Jul 11, 2020 - 00:34
 0
सकट विद्यालय का विज्ञान संकाय का शत प्रतिशत रहा परीक्षा परिणाम

राजगढ़,अलवर 
सकट 10 जुलाई सकट कस्बा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मे इस साल भी 12वीं विज्ञान संकाय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है। विद्यालय के प्रधानाचार्य भरत लाल मीणा ने बताया कि इससे पूर्व सत्र 2016 -17 से लेकर सत्र 2018 - 19 तक विद्यालय का विज्ञान संकाय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहता आया है। विद्यालय के व्याख्याता सीताराम वर्मा ने बताया कि इस वर्ष विद्यालय की कक्षा बारहवीं के विज्ञान संकाय  के जीव विज्ञान में 25 विद्यार्थी अध्ययनरत थे। जिनमें 12 छात्र वह  13 छात्राएं थी। हाल ही में आए परीक्षा परिणाम में 22 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी व 3 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी उत्तीर्ण हुए। उन्होंने बताया कि विद्यालय की छात्रा आशा सैनी ने 72;60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वही छात्रा मीनाक्षी सैनी ने 72 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कक्षा में द्वितीय स्थान व राजकुमार राजौरा ने 71;60 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। ग्रामीणों ने विद्यालय का विज्ञान संकाय का शत प्रतिशत परीक्षा प्रणाम आने पर विद्यालय स्टाफ व विद्यार्थियों को बधाई दी है। 

  • संवाददाता राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow