भरतपुर सांसद रंजीता कोली द्वारा कठूमर विधानसभा की 22 ग्राम पंचायतों को पानी के टैंकर किए वितरित
कठुमर अलवर
कठूमर विधानसभा की 22 ग्राम पंचायतों को पानी के टैंकर वितरण को लेकर सांसद के निजी सहायक संतोष कोली ने बताया कठूमर क्षेत्र में पेयजल समस्या को देखते हुए सांसद रंजीता कोली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर कठूमर विधानसभा की सभी ग्राम पंचायतों में पानी के टैंकर देने का निर्णय लिया है जिसके तहत खेरली ब्लॉक को 16 और कठूमर ब्लॉक को 6 ग्राम पंचायतों में पानी के टैंकर वितरित किए हैं
खेरली नगरपालिका के पास और कठूमर मंगलम मैरिज होम पर ग्राम पंचायतों सरपंच व ग्राम विकास अधिकारियों को पानी के टैंकर सुपुर्द किए गए और कठूमर मंगलम मैरिज होम पर 6पानी के टैंकर वितरण करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया
इस मौके पर सांसद रंजीता कोली ने कहा कि कठूमर क्षेत्र की महिलाओं की पानी की शिकायत को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर सभी ग्राम पंचायतो को पानी के टैंकर देने का निर्णय लिया गया जिसके तहत आज प्रथम चरण मे कठूमर क्षेत्र में 22 ग्राम पंचायतो को पानी के टैंकर वितरित किए उन्होने बताया चंबल का पानी लाने का कार्य चल रहा है इस दौरान सांसद रंजीता कोली जिला अध्यक्ष संजय नरूका का भव्य स्वागत किया गया टैंकर वितरण की व्यवस्था और कोरोना सुरक्षा के मास्क वितरित किए गए
इस मौके पर जिला महामंत्री पवन जैन रामअवतार चौधरी जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र कसाना राजकुमार पंडा पूर्व विधायक रमेश खींची मंडल अध्यक्ष सुनील बजाज नरेंद्र शर्मा भीम सिंह होमचंद कोली अनिल कौशिक सहित कठूमर व खेडली के सभी भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित हुए
दिनेश लेखी की रिपोर्ट