खैरथल महाविद्यालय में हिंदी दिवस का हुआ आयोजन
खैरथल ( हीरालाल भूरानी )
राजकीय महाविद्यालय खैरथल में मतदाता साक्षरता क्लब तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में हिंदी दिवस पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आरंभ प्राचार्य डॉ रामकिशोर उपाध्याय तथा अन्य संकाय सदस्यों ने दीपप्रज्वलन कर किया। प्राचार्य ने जानकारी दी कि इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी और हिंदी के सहायक आचार्य डॉ. दीपक चंदवानी ने हिंदी को राजभाषा के रूप में स्वीकार किए जाने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में तुषिता जोशी, लक्ष्मी, मेघा, रजनदीप कौर, रिंकी, संजना, युक्ता, नोवेश, अंजू, निकिता, कुशाल आदि युवाओं ने राष्ट्रभाषा हिन्दी पर अपने विचार रखे और काव्यपाठ किया। प्राचार्य ने युवाओं को मतदान शपथ दिलवाई और चुनावों में अपने राजनीतिक अधिकारों का प्रयोग करने का संकल्प लेने का आह्वान किया। उन्होंने हिंदी के प्रयोग करने में किसी प्रकार की शर्म न करते हुए अपनी सांस्कृतिक विरासत और भाषा के प्रति अपने हृदय में गौरव का भाव समाहित रखने का संदेश दिया। कार्यक्रम में डॉ. विजय जयगुप्ता, सरस्वती मीना, साक्षी जैन, राजवीर मीना, शिवराम मीणा, सौम्या बारेठ, विक्रम सिंह आदि उपस्थित रहे