उदयपुरवाटी की गलियों में आवारा पशुओं का आतंक:आमजन भयभीत, प्रशासन नहीं दे रहा कोई ध्यान
उदयपुरवाटी (झुंझुनू, राजस्थान/ सुमेर सिंह राव ) उदयपुरवाटी कस्बे की अधिकांश गलियों में आवारा पशुओं का आतंक दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है l आवारा पशुओं का आतंक उदयपुरवाटी की गलियों में कोई नई बात नहीं है पिछले कई सालों से यह आवारा पशु उदयपुरवाटी की गलियों में बैखोफ होकर विचरण करते नजर आ रहे हैं l कई सालों पहले आवारा पशुओं की चपेट में आने से एक व्यक्ति की शायद मौत भी हो चुकी है l उदयपुरवाटी कस्बे की गलियों में विचरण करने वाले आवारा पशुओं से स्कूली बच्चों को भी ज्यादा खतरा रहता है छोटे बच्चे स्कूल में जाने के लिए भी आवारा पशुओं के कारण फूंक फूंक कर कदम रख रहे हैं l प्रशासन को आवारा पशुओं के बारे में पहले भी कई बार अवगत करवाया गया लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई l उदयपुरवाटी कस्बे की गलियों में घूम रहे आवारा पशुओं पर अगर शीघ्र नकेल नहीं कसी गई तो शायद यह आवारा पशु और भी किसी व्यक्ति की जान ले सकते हैं l अगर आवारा पशुओं को शीघ्र नहीं पकड़वाया गया तो इसके लिए उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया जाएगा l